SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 | एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023- नमस्ते दोस्तो आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। 

इस आर्टिकल में आज हम SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के बारे में बताने वाले है तो आपके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए आपको इसे पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है।

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एक और नई ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जारी किया है जिसके अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त डिग्री रखने वाले उम्मीदवार के लिए नई भर्ती का आयोजन किया है। 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अनुसार जूनियर ट्रांसलेटर 307 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त 2023 से शुरू हो गए है और इसकी अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 रखी गई है। तो चलिए अब हम आगे SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते है। 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Overview 

Organisation NameSSC JHT 2023
Post NameJr. Hindi Translator, Jr. Translator, Sr. Hindi Translator
Advt NoSSC JHT 2023
Total Posts307
SalaryVaries Post Wise
Job LocationAll India
Last Date Form12 September 2023
Mode of ApplyOnline
CategorySSC Junior Hindi Translator 2023
Websitessc.nic.in

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Official Notification 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के लिए 307 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से शुरू होंगे। अपडेट के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 रखी गई है। इस भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा का आवेदन अक्टूबर 2023 में करवाया जाएगा। 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Important Date 

EventDate 
Release Date22 August 2023
SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 Apply Start22 August 2023
SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 Last Date to Apply12 September 2023
SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 Exam Date (Paper-1st)October 2023

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Vacancy Detail 

  • सामान्य श्रेणी: 157 पद 
  • ईडब्ल्यूएस: 26 पद 
  • ओबीसी: 72 पद 
  • अनुसूचित जाति: 14 पद 
  • अनुसूचित जनजाति: 38 पद 
  • कुल रिक्ति: 307 पद

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 की 307 पदों भर्ती में से सामान्य वर्ग के 157 पद, ओबीसी के 72 पद, अनुसूचित जाति के 14 पद, अनुसूचित जनजाति के 38 पद रखे गए है। 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Pay Scale

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 की भर्ती के लिए सैलरी नीचे दी गई है। 

postPay scale
Junior Translation Officer ( JTO ) in Central SecretariatOfficial Language Service ( CSOLS )Level – 6( Rs.35400- 112400)
Junior Translation Officer ( JTO ) in Armed ForcesHeadquarters ( AFHQ )Level – 6( Rs.35400-112400 )
Junior Hindi Translator ( JHT ) / Junior TranslationOfficer ( JTO ) / Junior Translator ( JT ) in variousGovernment Ministries / Departments / OrganizationsCentralLevel – 6( Rs.35400- 112400 )
Senior Hindi Translator ( SHT ) / Senior( ST ) in variousMinistries / Departments / OrganizationsCentralTranslatorGovernmentLevel – 7( Rs.44900- 142400 )

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Age Limit 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 की नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। इसके साथ आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 30 वर्ष 
  • आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार छूट दी जायेगी।

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Application Fee 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के अनुसार ओबीसी, जनरल और ईडब्ल्यूएस की आवेदन शुल्क 100 रु है और एसटी, एससी, महिला आवेदक के लिए कोई  ही आवेदक शुल्क नहीं है ये अपना आवेदन निशुल्क करवा सकते है।

  • ओबीसी, जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रु
  • एसटी,एससी, महिला आवेदक के लिए आवेदन शुल्क 00 रु है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Qualification 

जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर / अधीनस्थ कार्यालय में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए:-

  • अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।  
  • डिग्री में अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी ट्रांसलेशन में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स या 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

विभिन्न विभागों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए:-

  • अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी माध्यम के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • डिग्री स्तर में अनिवार्य विषय के रूप में हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी ट्रांसलेशन में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स या 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Selection Process

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 की परीक्षा में चयन होने के लिए आपको पहले 2 परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा फिर अंत में आपको मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

  • Written Exam (Tier-1)
  • Written Exam (Tier-2)- Subjective
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Exam Pattern 

Parts of PaperMode of PaperSubjectNumber of Questions/ MarksTotal Duration
Paper- I(Objective Type)Computer-Based Test (CBT)(i) General Hindi(ii) General English(i) 100 Questions/ 100 Marks(ii) 100 Questions/ 100 Marks2 Hours
Paper- II(Conventional Type)DescriptiveTranslation & Essay200 Marks2 Hours

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Exam Syllabus 

 Paper 1

हिंदी – 

  • Grammatical Topics i.e. Samas, Sandhi, Kriya, Visheshan, etc
  • Hindi Synonyms
  • Hindi Paragraphs
  • Hindi Proverbs
  • Hindi Antonyms
  • Hindi Phrases/ Muhavare,
  • Hindi Comprehension,
  • Knowledge of Hindi

English –

  • Fill in the Blanks
  • Error Recognition
  • Articles
  • Verbs
  • Preposition
  • Spelling Test
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Synonyms
  • Sentence Structure
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Correct use of words
  • Phrases and Idioms

Paper 2

  • अनुवाद के लिए दो अनुच्छेद, हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद के लिए एक अनुच्छेद और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए एक अनुच्छेद हिंदी और अंग्रेजी दोनों में एक-एक निबंध इसलिए, अनुवाद और निबंध परीक्षा में शामिल विषय होंगे। 
  • पैराग्राफ का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद पैराग्राफ का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद 
  • अंग्रेजी में निबंध 
  • हिंदी में निबंध

How to Apply SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है। 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment
  • उसके बाद आपको भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको इसमें SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। 
  • आवेदन फॉर्म खुल जाने पर आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है। 
  • अब अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • उसके बाद फॉर्म को दोबारा चेक कर ले। 
  • अब नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • प्रिंट आउट निकाल ले और उसे संभाल कर रख ले। 

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023: Link

Start SSC Junior Hindi Translator Recruitment 202322 August 2023
Last Date12 September 2023
Apply OnlineClick Here 
Official NotificationClick Here 
Official WebsiteClick Here 
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 का आवेदन 22 अगस्त 2023 को शुरू होंगे।

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 है।

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 का आवेदन कैसे करें ?

SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के आवेदन ऊपर बताए गए स्टेप से कर सकते हैं।



निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख में SSC JHT, Jr Translator & SHT Recruitment 2023 के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। 

इसी नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.