RPF Constable Recruitment 2023 | आरपीएफ कांस्टेबल में होगी 9500 पदों पर भर्ती

RPF Constable Recruitment 2023- नमस्ते दोस्तो आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है। यह ब्लॉग आपके लिए हर रोज नई नई महत्वपूर्ण शिक्षा की जानकारी प्रोवाइड करवाता है। आज भी हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से जरूरी सूचना लेकर आए है।

इस लेख में हम आपको RPF Constable Recruitment 2023 के बारे में बताने वाले हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों को शेयर भी करना है।

रेलवे सुरक्षा बल ने अपनी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस सूचना के अनुसार रेलवे में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी, क्योंकि वर्तमान समय में रेलवे का काम बढ़ने के कारण इसकी सुरक्षा करना जरूरी हो गया है। जिस कारण अब रेलवे सुरक्षा बल की भर्ती निकली जायेगी। उम्मीद की जा रही है की अब अधिक से अधिक संख्या में उम्मीदवारो का चयन किया जाएगा।

तो चलिए अब हम RPF Constable Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

RPF Constable Recruitment 2023: Overview 

Exam NameRPF Constable Exam 2023
Conducting BodyMinistry of Railways
Exam LevelNational
Exam ModeOnline
Exam Duration90 minutes
Exam Websitehttps://indianrailways.gov.in/

RPF Constable Recruitment 2023: Official Notification 

जैसे की हमने आपको बताया है कि RPF ने उम्मीदवार का चयन करने के लिए नई भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अनुसार Head Constable और Constable की पोस्ट के लिए 9000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

RPF Constable Recruitment 20239500 पद

इस भर्ती के लिए आवेदन आप किसी भी राज्य से कर सकते है। RPF Constable Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा , एप्लीकेशन फीस, योग्यता आदि की जानकारी आगे देने वाले है।

RPF Constable Recruitment 2023: Eligibility Criteria

RPF Constable Recruitment 2023 की अभी तक तक कोई निश्चित तारिख जारी नहीं की है। सूचना के अनुसार RPF constable की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। बस आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी है। जैसे ही भर्ती की निश्चित तारीख तय की जाएगी उसी वक्त आपको हम इसकी सूचना दे देंगे।

RPF Constable Recruitment 2023: Qualification 

RPF Constable Recruitment 2023 में आवेदन करने करने के लिए आपके पास अपनी 10वीं और 12 वीं की मार्कशीट का होना जरूरी है। परीक्षा में कम से कम 35% तक मार्क्स होने अनिवार्य है, उसके बाद आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

RPF Constable Recruitment 2023: Age Limit 

RPF Constable Recruitment 2023 की सूचना के अनुसार आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना के बारे में अगली नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

RPF Constable Recruitment 2023: Exam Pattern 

Subject No of question Marks 
Arithmetic3535
General Intelligence & Reasoning3535
General Awareness5050
Total120120

RPF Constable Recruitment 2023: Syllabus 

Subject Syllabus 
General AwarenessCurrent Affairs
General Knowledge
Sociology
Indian Arts and Culture
Indian History
Indian Geography
Polity
Basic ArithmeticAlgebra
Mensuration
Probability
Trigonometry
Data Sufficiency
Reasoning
Data Interpretation
Geometry
Logical ReasoningArrangement (Matrix, Linear, Circular, Vertical)
Venn Diagram
Syllogisms
Blood Relation
Series Completion
Statement Inferenc
eVenn Diagram
Direction Sense
Para Jumble
Error Correction

RPF Constable Recruitment 2023: Selection Process 

RPF constable भर्ती ने चयनित करने के लिए पहले परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, परीक्षा में समय 1.5 घंटे का रखा गया है । और परीक्षण का समय 2 घंटे का होगा। उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट किया जाएगा। अगर आप इस प्रोसेस को पास कर लेते है तो आपका चयन RP Constable में कर लिया जाएगा।

  • परीक्षा
  • परीक्षण
  • फिजिकल टेस्ट

RPF Constable Recruitment 2023: Physical efficiency test

RPF Constable Recruitment 2023 की परीक्षा में महिला और पुरुष दोनों का चयन दौड़ के माध्यम से किया जाएगा। इसमें कुल 1600 मीटर की दौड़ करवाई जायेगी जिसे पुरुष को 5 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी है और महिला को 8 मिनट 30 सेकंड में। 

श्रेणी पुरुषमहिला
दौड़1600M in 5 mint 45 second 1600 m in 8 mint 30 second 

RPF Constable Recruitment 2023: physical test

  1. Chest
Category MaleFemale 
General, SC & OBC80/5 in cmN/A
ST77/82 in cmN/A
  1. Hight
Category MaleFemale 
Gen, OBC & SC168 CM157
ST165150

RPF Constable Recruitment 2023:  physical Important Document

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10 और 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • फोटो आदि।

RPF Constable Recruitment 2023: Application Fee 

RPF Constable Recruitment 2023 में जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। और एसटी, बीबीसी, महिलाओं , एससी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है।

जनरल,  ओबीसी 500/-
एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस, महिला250/ –

How to Apply RPF Constable Recruitment 2023

  • आवेदन करने के लिए आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर भर्ती का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको RPF Constable Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब मूल विवरण जैसे नाम, माता-पिता का नाम, श्रेणी, जन्म तिथि, ईमेल आईडी दर्ज करें और हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर आदि अपलोड करें। सबमिट की गई जानकारी को दोबारा जांचें और मूल विवरण जमा करने के लिए क्लिक करें।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के दूसरे चरण में सुविधा के अनुसार संबंधित भाषा और क्षेत्र।
  • पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन प्रक्रिया के अंत में एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण पर्ची डाउनलोड करें। आगे  प्रिंट लें और उसे संभाल कर रखे।

RPF Constable Recruitment 2023: Link

RPF Constable Vacancy Official Notification Soon 
RPF Constable Recruitment Apply Onlineक्लिक कीजिए 
RPF Constable Vacancy Official Websiteक्लिक कीजिए 
Our Whatsapp Groupक्लिक कीजिए
Our Telegram Channelक्लिक कीजिए
Our Job Portalक्लिक कीजिए

RPF Constable Recruitment 2023: FAQ’s

RPF Constable Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से किए जायेगे?

RPF Constable Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन अगली सूचना के दौरान किए जायेगे ।

RPF Constable Recruitment 2023 के लिए मुख्य दस्तावेज कौनसे है?

RPF Constable Recruitment 2023 के लिए आपके पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए। और ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि होने चाहिए।

RPF Constable Recruitment 2023 की भर्ती में कितने पद है?

RPF Constable Recruitment 2023 की भर्ती में 9000 से ज्यादा पद होंगे।



RPF Constable Recruitment 2023: conclusion 

तो दोस्तो आज हमने आपको इस लेख में RPF Constable Recruitment 2023 के बारे में बताया है । उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो को share जरूर करे।

अगर आपको इसी जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.