Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 | राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है| आज हम आपके लिए एक विशेष जानकारी लेके आये हैं| इसमें हम आपको आज Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के बारे में बताने वाले हैं तो आपको हम बता दें कि हर जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना है और इसमें दोस्तों के साथ शेयर करना है।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 की नई नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है इसके अनुसार हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू हो जायेगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त है। इस तारीख के अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते है। 

तो चलिए अब हम Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते है। 

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Notification 

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के अपडेट के अनुसार 277 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेंगे । आवेदन आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है। इसकी बाकी की जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 में आयुसीमा, आवेदन शुल्क, की सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Overview 

आयोग का नामराजस्थान हाई कोर्ट
पद का नामआशुलिपिक
पद संख्या277 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
सैलरी33,800-1,06,700/- रूपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, इंटरव्यू
केटेगरीसिलेबस 
नौकरी करने का स्थानराजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://hcraj.nic.in/

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Vacancy Detail 

पद का नामपदों की संख्या
स्टेनोग्राफर277 (UR-17, SC-16, ST-11, EWS-4, OBC NCL-9, MBC NCL-2)

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 में 277 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन जिला न्यायालयों हेतु तृतीय ग्रेड जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेतु आशुलिपिक ग्रेड सेकंड के लिए किया जा रहा है। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में रिक्तियां

  • आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (हिंदी): गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 8 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3 पद।

जिला न्यायालयों में रिक्तियां 

  • आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (अंग्रेजी): गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 16 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3 पद।
  • आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (हिंदी): गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 237 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 10 पद।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Important Date 

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे महावपूर्ण तिथि निम्न है –

EventDate
Release Date28 July 2023
Apply Start1 August 2023
Last Date to Apply30 August 2023
Application Fee Last Date31 August 2023
Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Application Fee 

CategoryFees
General categoryRs. 700/-
OBC/ EWS/ MBCRs. 550/-
SC/ ST/ PwDRs. 450/-
Mode of PaymentOnline
  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रु है। 
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, के लिए आवेदन शुल्क 450 रु है। 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 550 रु आवेदन शुल्क रखा गया है।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Age Limit

CategoryAge Relaxation
SC/ ST/ OBC/ EWS05 years
Women05 years

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष जारी की गई है। इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी,वो आरक्षित वर्ग के लिए सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Qualification 

सीधी भर्ती के लिए एक उम्मीदवार:

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कला या विज्ञान या वाणिज्य में वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा या कोई उच्च परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए;
  • देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी और राजस्थानी बोलियों का अच्छा कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए;
  • उत्तीर्ण होना चाहिए:- भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के नियंत्रण में डीओईएसीसी द्वारा संचालित “ओ” या उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम; या
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय/राज्य परिषद के तहत आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए)/डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस) प्रमाणपत्र; या

 भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा;

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा;

या

सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (आरएससीआईटी) राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा संचालित;

या

वैकल्पिक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान के साथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा;

या

कोई समकक्ष या उच्च योग्यता।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Selection Process 

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती में अभ्यर्थियों के चयन के लिए सबसे पहले हिंदी शॉर्ट एंड, इंग्लिश शॉर्ट हैंड, कंप्यूटर शॉर्टहैंड का टेस्ट होता है। उसके बाद व्यक्ति का इंटरव्यू होगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। 

  • स्किल टेस्ट
  • कंप्यूटर टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023; Exam Pattern 

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 का एग्जाम पैटर्न आपको नीचे दिया गया है जिसे आपको ध्यान से पढ़कर ही परीक्षा की तैयारी करनी है। 

Rajasthan High Court Stenographer Syllabus 2023

SubjectSyllabus
Hindiवाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
प्रत्यय
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
शब्द-युग्म
वाच्य: कर्तृवाच्य,
कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
संधि और संधि विच्छेद
उपसर्ग
अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
पर्यायवाची शब्द
सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
अनेकार्थक शब्द
वाक्य-शुद्धि: अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
क्रिया: सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
शब्द-शुद्धि: अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
General Knowledgeभारतीय इतिहास (Indian History)
देश और राजधानियाँ (Countries and Capitals)
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक (Famous Books & Authors)
भूगोल (Geography)
जीवविज्ञान (Biology)
नदियाँ, झीलें और, समुद्र (Rivers, Lakes and, Seas)
नागरिकशास्र (Civics)
विरासत (Heritage)
पर्यावरण के मुद्दें (Environmental Issues)
खेल (Sports)
प्रसिद्ध दिन और तिथियां (Famous Days & Dates)
सामान्य विज्ञान (General Science)
भारत में प्रसिद्ध स्थान (Famous Places in India)
साहित्य (Literature)
कलाकार (Artists)
भारतीय राजनीति (Indian Politics)
आविष्कार और खोज (Inventions and Discoveries)
भारतीय संसद (Indian Parliament)
सामयिकी (Current Affairs)
पर्यटन (Tourism)इत्यादि
Englishसमानार्थक शब्द (Synonyms)
अनुचित शब्द (Odd Words)
त्रुटि सुधार (बोल्ड में वाक्यांश) (Error Correction (Phrase in Bold))
वाक्य जुड़ना (Joining Sentences)
परा पूर्णता (Para Completion)
काल (Tense)
पूर्वसर्ग (Prepositions)
त्रुटियां (Spotting Errors)
प्रत्यय (Suffix)
अक्षर विन्यास परीक्षा (Spelling Test)
वाक्य पैटर्न (Sentence Pattern)
परिवर्तन (Transformation)
सामग्री (Articles)
त्रुटियों की पहचान करें (Identify the Errors)
संज्ञा (Nouns)
सक्रिय और निष्क्रिय आवाज (Active and Passive Voice)
त्रुटि सुधार (रेखांकित भाग) (Error Correction (Underlined Part))
वाक्य व्यवस्था (Sentence Arrangement)
टैग सवाल (Tag Questions)
प्रतिस्थापन (Substitution)
वाक्यों को पहचानें (Identify the Sentences)
वाक्य पूरा करना (Sentence Completion)
पैसेज कंप्लीट (Passage Completion)
वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
समानार्थक शब्द (Synonyms)
उपसर्ग (Prefix)
रिक्त स्थान भरें (Fill in the blanks)
विशेषण (Adjectives)
विलोम शब्द (Antonyms)
मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and Phrases)
बहुवचन में (Plural Forms)
पूर्वसर्ग (Prepositions)इत्यादि

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Pay Scale 

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 में चयनित  अभ्यर्थियों को नियम के अनुसार 2 साल तक 23,700 रु प्रति माह सैलरी दी जायेगी। इसके बाद पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे स्केल 33,80 रु से 1,06,700 रु देह दिया जाएगा। 

PostSalary
StenographerPay Matrix Level 10 (Rs. 33,800 – 106700)

How To Apply Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023

राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप खुद अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना है।
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment
  • उसके पश्चात भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको यहां राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • लिप पर क्लिक करते ही इसको ऑफिशल नोटिफिकेशन खुल जाएगा जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
  • अब नीचे ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद में एक आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें अपने सही सही जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट फोटो को अपलोड कर दें।
  • अब एक बार अपना फार्म फिर से चेक कर ले।
  • फार्म चेक करने के बाद नीचे सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका फार्म आवेदन हो गया है अब इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर संभाल कर रखें।

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Important Link 

Start Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 20231 August 2023
Last Date Online Application form30 August 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Our Whatsapp GroupClick Here
Our Telegram ChannelClick Here
Our Job PortalClick Here

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: FAQ ‘s

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के आवेदन कब से शुरू होंगे?

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे हैं।

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती आवेदन की लास्ट तारीख क्या है?

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के अंतिम तारीख 30 अगस्त 2023 है इसके अंतर्गत आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस आर्टिकल बताएं गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।



Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023: Conclusion

तो दोस्तों आज इस लेख मे आपको Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करता हूं राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती की प्रक्रिया आपको अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना नहीं भूले।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.