JBM Limited Recruitment 2023: जेबीएम कंपनी में ITI पास के लिये निकली सीधी भर्ती 

JBM Limited Recruitment 2023– JBM Limited Recruitment 2023 जेबीएम कंपनी की तरफ़ से युवाओं के लिए रोज़गार का बहुत ही सुनहरा अवसर मिला है। जेबीएम कंपनी ने रोज़गार के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार एक अच्छी नौकरी की तलाश में है उनके लिये बहुत ही अच्छी खबर है। 

जेबीएम कंपनी ने इस भर्ती प्रकिर्या के तहत 100 से अधिक युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान दिया है। जेबीएम कंपनी द्वारा संचालित इस भर्ती की परीक्षा में चयनित होने वाले युवको को 10553 रुपये सैलेरी दी जाएगी। 

10 वी के साथ आईटीआई पास  छात्रों के लिए जेबीएम लिमिटेड कंपनी ने रोज़गार का बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जेबीएम लिमिटेड कंपनी से जुड़ी और भी अन्य महत्वपूर्ण जनकारिया नीचे दी गई है। कंपनी से जुड़ी हुई जानकारी पाने के लिए नीचे दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े। 

JBM Limited Company के बारे में जानकारी

JBM Group , $2.6bn का वैश्विक भारतीय समूह है , जिसके पास ऑटोमेटिक, बसों और इलेक्ट्रिक वाहनों , EV चार्जिंग इंफ़्रास्ट्रक्चर , EV एग्रीगेट्स , रिन्युएबल एनर्जी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में प्रोडक्ट एनोवेक्शन और वैल्यू ड्राइविंग में 3 दशकों से अधिक उत्कर्ष्ठता और ऊँचाइयो पर है। 

80 के दशक की शुरुआत में मामूली शुरुआत के साथ जेबीएम ने 60 विनिर्माण सयंत्रों और 5 इंजीनियरिंग और डिज़ाइन केंद्रों के बुनियादी ढाँचे और आज वैश्विक स्तर पर 36 देशों में उपस्थित के साथ कई गुना छलांग लगाई है। 

जेबीएम लिमिटेड ग्रुप नये छेत्रों में विविधता ला रहा है जो ना केवल सतत विकास को बढ़ावा देता है जबकि मेक इन इंडिया के विजन के साथ ही जुड़ा हुआ है। नवीन प्रोद्योगिकी से लैस वहनों के भविष्य की दोड़ को शक्ति प्रदान करते हुए जेबीएम लिमिटेड ग्रुप ने अपने बस डिवीज़न को आईएम के रूप में लॉंच करने और आज एक इलेक्ट्रॉनिक वाहन को अग्रदूत के रूप में आगे बढ़ाने के लिए ऑटो सिस्टम से अपने व्यवसाय को एकीकृत किया है। 

इन सबके अलावा जेबीएम लिनाइटेड  ग्रुप समूह ने अक्षय ऊर्ज़ा व्यवसाय में भी अपनी स्थिति स्थापित की है। और सकिर्य रूप से सौर और अपशिष्ट से ऊर्जा डोमेन में समाधान प्रदान कर रहा है। 

जेबीएम लिमिटेड ग्रुप का ऑटोमैटिव व्यवसाय विभिन्न प्रकार के प्रमुख ऑटो सिस्टम , सुरक्षा महत्वपूर्ण असेम्बलियो और अशोक लेडेंड, बजाज डेमलर,  कियेट क्रिसलर , फोर्ड , होंडा , हीरो, जेसीपी ,महिंद्रा, मारुति सुज़ुकी , जैसे मार्की आईएम के सेवा करने वाले उपकरणों को पूरा किया है। रिलोल्ट , निसान , टोयोटा, टाटा , टीवीएस , वॉल्वो , आयसर, वॉक्सवेज और कई अन्य। 

जेबीएम ने ऑसेलर मिटल , कनारगलिया , डसोल्ट सिस्टम, जेएफ़इ स्टील, औगिहरा , सोलारिस , बस एंड कौच एसए सुमितिमों  आदि जैसे 15 से अधिक  विश्व स्तर पर प्रसिद संगठनों के साथ अपने गठजोड़ के आधार पर विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। 

JBM Limited recruitment 2023 

JBM Limited कंपनी के द्वारा युवायो को बहुत ही सुनहरा अवसर मिला है। 

companyJBM Limited 
Designation trainee base 
vacancy 100+
salary10553 
Incentive
qualification 10Th + ITI 
Overtime available 
cantinavailable 
Experience fresher and experience both 

JBM limited recruitment 2023 आवश्यक दस्तावेज 

JBM Limited में नौकरी पाने के लिए निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • रिज्यूम
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • 10 वी / 12 वी मार्कशीट , आईटीआई मार्कशीट 
  • बैंक की पासबुक
  • 4 फोटो ख़ुद की 

JBM limited Campus placement 2023 address 

  • Venue – गुरु दक्ष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आर्य नगर हिसार हरियाणा 
  • तारीक – 25 अगस्त 2023 
  • टाइम – 10 am

JBM limited recruitment 2023 ज़रूरी सूचना 

  • एग्जाम में चयनित होने के बाद इंटरव्यू के लिए आने वाले कंडीडेट समय की लोकेशन के हिसाब एसएसए पहुँचे। 
  • केवल पंजीकरण करने वाले युवक ही कैंपस में पहुँचे 
  • इंटरव्यू के समय अपने सभी डॉक्युमेंट्स साथ में ज़रूर  लाए। 
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांClick Here


JBM Limited Recruitment 2023: conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से JBM Limited 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद करते है कि आज की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको हाह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करे। और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये। 

एसी नयी नयी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे । धन्यवाद । 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.