Jan Samman Video Contest 2023: जाने  क्या है योजना और आवेदन प्रक्रिया

Jan Samman Video Contest 2023: राजस्थान सरकार लेकर आई है Jan Samman Video Contest 2023 जिस कांटेस्ट में आपको मिल सकते है 1 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार। जी हाँ आपने सही सुना है, राजस्थान सरकार लेकर आई है एक सुनहरा अवसर जहां आपको सिर्फ 30 से 120 सेकंड्स के वीडियो बनाकर 1 लाख तक का नकद पुरस्कार जीतने का मौका प्राप्त करना है। 

यह Jan Samman Video Contest 2023 इस 6 जुलाई ,2023 से लेकर 8 अगस्त, 2023 तक ही सीमित है। आप इस कांटेस्ट में भाग लेकर घर बैठे 1 लाख रुपए तक का नकद इनाम पुरस्कार हासिल कर सकते है।
तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताते है की आपको Jan Samman Video Contest 2023 के लिए कैसे और कहाँ आवेदन करना है।

Jan Samman Video Contest 2023 – Overview

राज्य राजस्थान
योजना का नामJan Samman Video Contest 2023
इस कांटेस्ट में कोन हिस्सा ले सकता है?सिर्फ राजस्थान के निवासी ही इस कांटेस्ट में भाग ले सकता है
फॉर्म सबमिट कैसे करे?ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना पड़ेगा 
फॉर्म फीस कितनी होगी?निशुल्क (Free)
Jan Samman Video Contest 2023 कब से शुरू होगा?7 जुलाई, 2023
आखिर तारीख Jan Samman Video Contest 2023 में भाग लेने के लिए ?6 अगस्त, 2023
विजेता और पुरस्कारइस कांटेस्ट में भाग ले और हर दिन रोमांचक पुरस्कार प्राप्त करे
पुरस्कारों की घोषणा कहा होगी?हर तीसरे दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर पुरस्कारों के विजेताओं की होगी
आवेदन लिंकक्लिक करें

जाने Jan Samman Contest 2023 Kya hai और क्या है इस कांटेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान के सभी भाई – बहनों का हमारे वेबसाइट में दिल से स्वागत है। हम आपको इस आर्टिकल में राजस्थान सरकार के द्वारा Jan Samman Video Contest 2023 के बारे सारी जानकारी देंगे। यह कांटेस्ट बहुत ही धमाकेदार है राजस्थान वासियों के लिए।

इस आर्टिकल में हम कांटेस्ट में भाग लेने की प्रक्रिया बताएंगे जो इस कांटेस्ट में भाग लेना चाहते है। सबसे पहले आपको इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे।

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता का लक्ष्य क्या है

जन सम्मान वीडियो वीडियो कांटेस्ट राजस्थान सरकार द्वारा एक योजना है जिसका एक ही लक्ष्य है की राजस्थान के जरूरतमंद लोगों तक इस योजना को पहुंचाना है और उन लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाना है। 

जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट 2023 में 13 साल से अधिक वर्ष का राजस्थान निवासी भाग ले सकता है। इस कांटेस्ट में वह राजस्थान सरकार की योजनाओं के वीडियो बना सकता है जिसमे वह राजस्थान सरकार के योजनाओं के बारे पूरी जानकारी दे, उसके लाभ समझाए, आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझाए, लाभार्थी के कहानियां बताए और कई ऐसी योजना की जानकारी दे जिसकी वजह से राजस्थान सरकार के योजना के बारे में सभी राजस्थान के लोगो तक पहुंच सके। 

आकर्षक एंव धमाकेदार पुरस्कार व ईनाम – Jan Samman Video Contest 2023

Jan Samman Video Contest 2023 में पुरस्कार जीतने की सूची जो क्रमांक के हिसाब से होगी:-

  • पहला पुरस्कार जीतने वाले को मिलेगा 1 लाख का नकद पुरस्कार।
  • दूसरा पुरस्कार जीतने वाले को मिलेगा 50 हजार का नकद पुरस्कार।
  • तीसरा पुरस्कार जीतने वाले को मिलेगा 25 हजार का नकद पुरस्कार।
  • हर दिन 1000 रुपए के 100 विजेता भी घोषित किए जाएंगे।

आपको सभी पुरस्कार की राशि के बारे में बताया है ताकि आप इस पुरस्कार को हासिल कर सको।

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता 2023 – इन नियमो का करना होगा पालन तभी मिलेगा लाभ

जो भी लोग इस जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता 2023 में भाग लेना चाहते है उनको नीचे दिए गए नियम का पालन करना पड़ेगा जो कुछ इस प्रकार के है:

  • आपकी वीडियो राजस्थान सरकार के योजनाओं के बारे में होनी चाहिए जिससे राजस्थान के लोगो तक इस योजनाओं की जानकारी मिलेगी। अगर वीडियो राजस्थान सरकार के बारे में नहीं होगी तो वह वीडियो वैध मानी नहीं जाएगी।
  • अगर आपकी वीडियो में  राजस्थान सरकार के योजनाओं के अलावा कुछ भी हो तो वह वीडियो वैध नहीं मानी जायेगी। आपको सिर्फ योजनाओं के बारे वीडियो बनाना है। आपको इस नियम का खयाल रखना पड़ेगा।
  • आपका वीडियो 30 सेकंड से लेकर 120 सेकंड तक है होना चाहिए। अगर आपको वीडियो 30 सेकंड से कम और 120 सेकंड से ज्यादा होगा तो वह वीडियो वैध नहीं माना जाएगा।
  • सिर्फ और सिर्फ आपको राजस्थान सरकार के योजनाओं के बारे में 30 सेकंड – 120 सेकंड का  वीडियो बनाना है और पोस्ट करना है।
  • आपको अपनी वीडियो पोस्ट में #JanSammanJaiRajasthan का उपयोग करना पड़ेगा।
  • आपको कम से कम दो सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, या ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करना पड़ेगा।
  • अगर आपने एक ही वीडियो को बहुत बार अपलोड किया और हैशटैग लगाया तो वह वीडियो spam में चला जाएगा यानी आपका वीडियो वैध माना नही जाएगा इसका खयाल रखे।
  • यह कांटेस्ट 7 जुलाई,2023 से लेकर 6 अगस्त,2023 तक के लिए ही सीमित है।

अगर आपने सभी ऊपर दिए गए नियमों का पालन किया तो आप कांटेस्ट में आकर्षक पुरस्कार जीत सकेंगे।

गहलोत सरकार के जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट का जलवा – स्क्रीनिंग की प्रक्रिया क्या होगी

इस कांटेस्ट के लिए होने वाली स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बारे में हम आपको बताते है: 

  • राजस्थान सरकार की स्क्रीनिंग कमेटी कांटेस्ट में पोस्ट किए गए सभी वीडियो की जांच करेगी और उनको अपने अनुसार जो योग्य लगे वो मूल्यांक देगी, फिर स्क्रीनिंग कमेटी इन वीडियो में से सबसे ज्यादा मूल्यांक वाली वीडियो और सबसे श्रेष्ठ वीडियो को विजेता घोषित करेगी।
  • स्क्रीनिंग प्रक्रिया में 3 चरण है जो स्क्रीनिंग कमेटी चेक करेगी हर वीडियो की, तो आइए देखते है इन तीन चरण में क्या क्या है: 
  • चरण 1 – सबसे पहले स्क्रीनिंग कमेटी यह चेक करेगी की जो भी वीडियो कांटेस्ट के लिए पोस्ट की है वो नियमों के अनुसार वैध है या नही।
  • चरण 2 – फिर वीडियो में बताए गए योजना के बारे में जानकारी सही है या गलत, उसकी स्पष्टता, गुणवत्ता, आदि की जांच की जाएगी।
  • चरण 3 – अब चरण 2 में बताए गए जानकारी के बाद स्क्रीनिंग कमेटी यह चेक करेगी की वीडियो में बताए गए योजना को ढंग से बताया है या नहीं, वीडियो के द्वारा राजस्थान के लोग आसानी से समझ पाएंगे या नहीं इन सब के आधार पर वीडियो को मूल्यांकन दिया जाएगा। 
  • ऊपर दिए गए 3 चरणों के बाद ही विजेता घोषित होगा और नियम के मुताबिक तय किए गए पुरस्कार विजेता को दिए जाएंगे।

जनसम्मान प्रतियोगिता के लिए पात्रता मापदंड क्या है – Eligibility for Jan Samman Video Contest 2023

आपको जनसम्मान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको कुछ मापदंडों को पूरा करना होगा जो की हमने नीचे दिए गए है: 

  • आपकी उम्र 13 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप जनसम्मान प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
  • सिर्फ राजस्थान के निवासी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
  • प्रतिभागी के परिवार के पास जन आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है।
  • आपने जो वीडियो अपलोड की है वो आपकी खुदकी होनी चाहिए।

ऊपर दिए गए सभी मापदंडों को अगर आपने पूरा किया तो आप जनसम्मन कांटेस्ट में भाग ले सकते है और 1 लाख रुपए जीतने का मौका पा सकते है।

How to Apply Online In Jan Samman Video Contest 2023

मेरे प्यारे राजस्थानी भाई – बहन जिसे भी इस जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट 2023 में भाग लेना है तो पहले आपको इस कांटेस्ट में ऑनलाइन निवेदन कैसे करे यह जानना होगा। हमने आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स दिए गए है उन सभी स्टेप्स को आपको फॉलो करना पड़ेगा तब जाकर आप आवेदन दे सकते है।

स्टेप 1: Jan Samman Video Contest 2023 में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी आधिकारिक वेबसाइट यह है – जनसम्मान प्रतियोगिता राजस्थान सरकार  इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको जाना होगा।

स्टेप 2: अब इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Application Form भरना पड़ेगा। 

Jan samman contest 2023

स्टेप 3: अब आपको application form को ध्यान से भरना पड़ेगा। 

स्टेप 4: Application Form भरने के बाद आपको अपनी 30 सेकंड से ज्यादा या 120 सेकंड से कम तक का वीडियो अपलोड करना पड़ेगा।

स्टेप 5: वीडियो अपलोड करने के बाद आपको नीचे दिए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। 

स्टेप 6: सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी, उस रिसिप्ट को डाउनलोड करके आपको उस रिसिप्ट की प्रिंट निकलनी पड़ेगी।

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस कांटेस्ट में भाग लेकर इस कांटेस्ट का लाभ भी ले सकते है।

How to Participate in Jan Samman Video Contest 2023 in Hindi

Jan Samman Video Contest 2023 में भाग लेने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों को ध्यान से फॉलो करना पड़ेगा : –

  • सबसे पहले आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जानेवाली योजना को अच्छे से पढ़ना होगा उसके बाद आपको जो भी योजना पसंद आई हो उस पर वीडियो बनानी पड़ेगी।
  • याद रखे आपको कम से कम 30 सेकंड का वीडियो बनाना पड़ेगा और ज्यादा से ज्यादा 120 सेकंड का वीडियो बनाना पड़ेगा।
  • आप वीडियो में अपने ढंग से म्यूजिक, कविता, डांस या स्क्रिप्ट का उपयोग करके राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में आपने वीडियो में बता सकते है।
  • अपनी वीडियो पोस्ट करने से पहले आप पोस्ट को पब्लिक कर लें ताकि आपका वीडियो को कोई भी देख सके।
  • राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट  jansamman.rajasthan.gov.in पर application form भरे और सबमिट करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका प्रितयोगिता के लिए पंजीकरण सफल हो गया है।
  • आपको सिर्फ एक ही वीडियो पोस्ट नही करनी बल्कि आप जितना चाहे उतनी वीडियो अपलोड कर सकते हो नियम का पालन करके और उस वीडियो को आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते है।

ऊपर दिए गए सभी चरणों को पूरा करके आप जनसम्मन कांटेस्ट 2023 में भाग ले सकते है और इसका लाभ भी उठा सकते है।

Direct Link राजस्थान सरकार द्वारा Jan Samman Video Contest 2023 के लिए 

यहां क्लिक करे 👉 CLICK HERE

Jan Samman Video Contest 2023 से जुड़े सवाल

  1. जनसम्मान वीडियो प्रतियोगिता के नियम क्या हैं?

    आपका वीडियो 30 सेकंड से लेकर 120 सेकंड तक है होना चाहिए। अगर आपको वीडियो 30 सेकंड से कम और 120 सेकंड से ज्यादा होगा तो वह वीडियो वैध नहीं माना जाएगा। आपकी उम्र 13 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप जनसम्मान प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। सिर्फ राजस्थान के निवासी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रतिभागी के परिवार के पास जन आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। आपने जो वीडियो अपलोड की है वो आपकी खुद की होनी चाहिए।

  2. मुझे अपनी वीडियो प्रविष्टि का लिंक किस वेबसाइट पर पोस्ट करना चाहिए?

    आपको https://jansamman.rajasthan.gov.in/ इस लिंक पर जाकर अपना वीडियो पोस्ट करना है।



निष्कर्ष

राजस्थान राज्य के मेरे प्यारे भाई – बहन के लिए हमने इस आर्टिकल में राजस्थान सरकार द्वारा Jan Samman Video Contest 2023 ना सिर्फ भाग लेने के बारे में जानकारी दी है बल्कि आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हो उसके बारे में भी जानकारी दी गई है।

0 thoughts on “Jan Samman Video Contest 2023: जाने  क्या है योजना और आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.