Home Guard Kaise Bane | 10 वीं पास युवा होम गार्ड कैसे बनें

Home Guard Kaise Bane: अगर आप 10वी पास है और आपको होम गार्ड की सरकारी नौकरी करनी है तो आपके लिए यह सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका आ गया है। जी हां, आपने सही सुना है, आपको पता नहीं की अगर आप Home Guard Kaise Bane तो आपके लिए हमने इस आर्टिकल में होम गार्ड बनने की पूरी जानकारी दी है जिसे आपको अंत तक पढ़ना पड़ेगा तब जाकर आपको पूरी जानकारी मिलेगा। 

होम गार्ड बनने के लिए आपको अलग – अलग भर्ती के अनुसार, ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन के द्वारा आवेदन करना पड़ेगा और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जन्म प्रमाण पत्र / 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट को आपके पास तैयार रखना पड़ेगा क्योंकि इस दस्तावेज की आपको जरूरत पड़ेगी और होम गार्ड की नौकरी आप आसानी से अप्लाई कर सकते है। 

अगर आपको पता नहीं की होम गार्ड की नौकरी सरकारी है या प्राइवेट हम आपको बता दें कि होम गार्ड की नौकरी सरकारी होती है।

अगर आपको पता नहीं की होमगार्ड में कितना वजन चाहिए तो हम आपको बता दे की महिलाओं के लिए 47.5 kg वजन होना चाहिए।

हम आपको बता दे की होमगार्ड की नौकरी कितने साल की होती है? सरकार ने 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष की रिटायरमेंट साल कर दी है।

Home Guard Kaise Bane

Name of the ArticleHome Guard Kaise Bane?
Name of the PostHome Guard
Type of ArticleCareer Special
Who Can Become Home Guard ?Each One of You
Basic QualificationPlease Read the article Completely
Detailed InformationPlease Read the article Completely

जानिऐ 10वीं पास युवा कैसे बन सकते है होम गार्ड और कैसे ले सकते है मनचाही नौकरी – 10th ke baad Home Guard Kaise Bane in Hindi

हमारे इस आर्टिकल में आप सभी का तहे दिल से हार्दिक स्वागत है। अगर आप होम गार्ड में करियर बनाना चाहते है और इस करियर को आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल में 10th ke baad Home Guard Kaise Bane in Hindi के बारे में जानकारी दी है ताकि आप अपना करियर होम गार्ड में अच्छे तरीके से दे सकते है। 

10th ke baad Home Guard Kaise Bane in Hindi के बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है और हमने इस आर्टिकल में होम गार्ड बनने के लिए जरुरी योग्यताओ और अन्य जानकारीयो के बारे में बताया है ताकि आप अपना करियर होम गार्ड में बना सकें।

होम गार्ड बनने के क्या योग्यतायें चाहिए | Eligibility for Home Guard

अगर पात्र उम्मीदवार को होम गार्ड में अपना करियर बनाना है तो सबसे पहले आपको नीचे बताए गए योग्यताओं को पूरा करना पड़ेगा: 

  1. पात्र उम्मीदवार को होम गार्ड (home guard bharti 2023) के लिए कम से कम 10वी पास करना पड़ेगा।
  1. पात्र उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 20 साल की होनी चाहिए।
  1. पात्र उम्मीदवार की शरीर की लम्बाई कुल  157 cm होनी चाहिए। साथ में home guard height obc candidate की height भी 157 cm होनी चाहिए।
  1. पात्र महिला उम्मीदवारों के लिए 148 cm होनी चाहिए।

अगर आप ऊपर दिए गए सारे योग्यताओं को पूरा करते है तो आप आसानी से होम गार्ड की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और अपना करियर होम गार्ड में बना सकते है।

होम गार्ड की जॉब में कितनी सैलरी मिलती है | Home Guard Salary

अगर आपको होम गार्ड में नौकरी करना है और होम गार्ड में करियर बनाना है और आपको पता नहीं की होम गार्ड की जॉब में आपको कितनी सैलरी मिल सकती है तो हमने आपको नीचे इसके बारे में जानकारी दी है:

  1. होम गार्ड की जॉब के लिए आपको हर महीने 18,000 रुपए दिए जाएंगे जो की मासिक वेतन के तौर पर है यह ही है home guard salary
  1. होम गार्ड को हर दिन 300 रुपए से लेकर 650 रुपए तक दिया जा सकता है जो की दैनिक तौर पर है।

ऊपर दिए गए होम गार्ड की जॉब में सैलरी के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है ताकि आपको पहले से पता चले की होम गार्ड की जॉब में आपको कितनी सैलरी मिलेगी। 

होम गार्ड जॉब के उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाता है | Home Guard Selection Process

होम गार्ड जॉब के लिए उम्मीदवार का चयन करने के लिए एक साधारण प्रक्रिया होती है जो हमने नीचे बताया है –

  1. सबसे पहले आपको लिखित में परीक्षा देनी पड़ेगी।
  1. इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए आमंत्रण दिया जाता है जहां आपको इंटरव्यू देना पड़ता है।
  1. आखिर में आपको ट्रेनिंग दिया जाता है।

ऊपर दिए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद आपको होम गॉर्ड की जॉब के लिए नियुक्त किया जाता है।

How to Apply For Various Home Guard Jobs | होम गार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

होम गार्ड कैसे बनें इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है और होम गार्ड की नौकरी पाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा –

  1. Home Guard Kaise Bane के तहत अगर आपको होम गार्ड की नौकरी करनी है तो आपको हर दिन होम गार्ड के लिए निकलने वाली भर्तियों पर आपको नजर रखनी पड़ेगी।
  2. इसके बाद आपको जो होम गार्ड की मन पसंद पद हो उसके लिए आपको चयन करना पड़ेगा और उसके लिए आवेदन भी करना पड़ेगा।
  3. अब आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए और उसको तैयार करना पड़ेगा।
  4. आखिर में आपको सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन करना पड़ेगा। 

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से होम गार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

होमगार्ड की नौकरी कितने साल की होती है?

क्या आपको पता है की होमगार्ड में अगर आपको नौकरी करनी है तो आप कितने साल तक नौकरी कर सकते है? तो हम आपको बता दे की होमगार्ड में नौकरी आप 65 साल की उम्र तक कर सकते है। पहले आप अपनी 60 साल की उम्र तक कर सकते थे लेकिन अब 65 साल कर दिया है। हमे यकीन है की आपको होमगार्ड की नौकरी कितने साल की होती है? इसका जवाब मिल गया होगा।

Home Guard Height OBC 

अगर आप ओबीसी वर्ग से हो और होमगार्ड की नौकरी करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की ओबीसी वर्ग के हेतु होमगार्ड के लिए कितनी height होनी चाहिए? अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता दे Home Guard Height OBC के लिए 157 cm height होनी चाहिए। 

होमगार्ड की नौकरी सरकारी है या प्राइवेट ?

अगर आपको होमगार्ड में नौकरी करना है और आपको यह मालूम नहीं की होमगार्ड की नौकरी सरकारी है या प्राइवेट? तो आपको हम बता दे की होमगार्ड की नौकरी पूरी तरीके से सरकारी नौकरी है इसमें आपको किसी भी बात का संदेह नहीं होना चाहिए।

होमगार्ड में कितना वजन चाहिए ?

क्या आपको पता है की होमगार्ड में कितना वजन चाहिए? अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बाते दे की महिलाओं के लिए 47.5 kg वजन होना चाहिए और पुरुषों के लिए 55-60 kg होना चाहिए। 

होमगार्ड की वर्दी कैसी होती है ?

वैसे तो बहुत से सरकारी पदों के लिए वर्दी होती है जैसे की पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, आर्मी, नेवी आदि लेकिन आपको पता है की होमगार्ड की वर्दी कैसी होती है? तो हम आपको बता दे की होमगार्ड की वर्दी खाकी कलर की होती है जो थोड़ी बहुत पुलिस की जैसी दिखती है। 

राजस्थान होमगार्ड की नौकरी कितने साल की होती है?

अगर आप राजस्थान के निवासी है और होमगार्ड की नौकरी करने में दिलचस्पी रखते है तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए की राजस्थान होमगार्ड की नौकरी कितने साल की होती है? अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे की राजस्थान  राज्य में आप होमगार्ड की नौकरी अपनी उम्र के 65 साल तक कर सकते है। 

Home Guard Kaise Bane – FAQs

होम गार्ड की नौकरी पाने हेतु कम से कम आयु कितनी चाहिए?

होम गार्ड की नौकरी पाने हेतु कम से कम 18 साल की आयु होनी चाहिए।

Home Guard Kaise Bane बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?

Home Guard बनने के लिए आपको 10वी पास करनी पड़ेगी।

होमगार्ड की नौकरी के लिए क्या क्या करना चाहिए?

होमगार्ड की नौकरी के लिए सबसे पहले तो आपको 10वी पास करना पड़ेगा, फिर आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा और बाकी सारी आवश्यकता को पूरा करना पड़ेगा।

होमगार्ड के लिए क्या योग्यता चाहिए?

होमगार्ड की नौकरी के लिए आपको कम से कम 10वी पास होना चाहिए।

होमगार्ड की वर्दी कैसी होती है?

होमगार्ड की वर्दी खाकी कलर की होती है।

राजस्थान होमगार्ड की नौकरी कितने साल की होती है?

राजस्थान होमगार्ड की नौकरी अपनी उम्र की 60 साल तक होती है।

होमगार्ड के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

होमगार्ड के लिए आपको कम से कम 10वी पास होना चाहिए।

होमगार्ड की दौड़ कितनी होती है?

होमगार्ड के लिए 3.10 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ लगानी पड़ती है।



Home Guard Kaise Bane – निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में Home Guard Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे की पात्रता, लाभ, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया। आपको हमने इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी है ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं होगी इस योजना के बारे में।

Home Guard Kaise Bane Apply Online के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है। इसकी मदद से आप आसानी से होम गार्ड के लिए आवेदन कर सकते है बिना कोई समस्या के। 

हमे यकीन है कि आपको हमारे दिए गए इस योजना की जानकारी के बारे में आपको सब कुछ पता चल गया होगा। लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप नीचे दिए गए comment box में अपना प्रश्न पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का जवाब 48 घंटे में देना का प्रयास करेंगे। 

अगर आपको कोई और योजना की जानकारी चाहिए जो हमारी वेबसाइट पर नही है तो आप नीचे दिए गए comment box में हमे कह सकते है। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Tags: Home Guard Kaise Bane? Home Guard कैसे बने? होम गार्ड कैसे बनते हैं? Home Guard Kise Kahte Hai? होम गार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Home Guard ke Liye Yogyata Home Guard ke Liye Qualification Kya Hai? होम गार्ड बनने के लिए उम्र-सीमा क्या है? Home Guard ke Liye Age सिपाही/ होम गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता: Home Guard ke Liye Height Kya Honi Chahiye? Home Guard Kaise Bane? होम गार्ड बनने के लिए क्या करे? Home Guard ki Bharti Kaise Hoti Hai? (होम गार्ड की चयन प्रक्रिया)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.