[PDF] Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi | बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023  

Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi- नमस्कार, आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। हम इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नयी नयी जानकारी प्रोवाइड करवाते है और आज भी हम आपको एक महवपूर्ण जानकारी देने वाले है जिसमे हम आपको Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi के बारे में बताने वाले है। तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है और इसे अपने के साथ शेयर करना है। 

बिहार सरकार के द्वारा नई नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है इस नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का आयोजन किया जाएगा। और इसके अनुसार 21,391 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते है वे अगली अपडेट आने के बाद आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तो चलिए अब हम आगे Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi के बारे में जानते है।

Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi: Overview 

भर्ती का नामबिहार कांस्टेबल भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामकेंद्रीय चयन परिषद
पद का नामकांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या21,391 पद
वेतनमान21,391 पद
लेख का नामBihar Police Prohibition Constable Syllabus 2023 In Hindi
वेबसाइटcsbc.bih.nic.in

Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi: Notification 

Bihar Police Constable ने अपनी अपडेट को जारी कर दिया है जिसके अनुसार 21,391 पदों बार नई भर्ती की जाएगी। आवेदन की नई नोटिफिकेशन आने वाली है जिसमे हम एग्जाम और आवेदन की तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

Bihar Police Constable 2023:  Selection Process 

बिहार पुलिस कांस्टेबल में आवेदक का चयन करने के लिए सबसे एक लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। उसके बाद एग्जाम पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। अंत में मेडिकल और फिजिकल टेस्ट के आधार पर आवेदक का चयन होगा।

Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi

तो दोस्तो किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए उसका पैटर्न और सिलेबस बहुत जरूरी होता है। जैसे की हम जानते है पुलिस का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानने के बाद परीक्षा की तैयारी करनी बहुत आसान हो जाती है। 

आप एक अच्छी तैयारी से एग्जाम को पास कर सकते है। अगर आपको सिलेबस और पैटर्न की जानकारी होगी तो आप आसानी परीक्षा पास भी कर सकते है। 

Bihar Police Exam Pattern In Hindi

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा को सबसे पहले आयोजित करवाई जाती है। उसके बाद अगली प्रक्रिया को फॉलो किया जाता है। 

Bihar Police Constable की भर्ती की परीक्षा में विकल्प रूपी प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुल 4 खंड दिए जायेगे। 

परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेगे पेपर करने के लिए आपके पास 2 घंटे का समय होगा। जिसमे हर प्रश्न 1 अंक का होगा। और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट दिए जायेगे। परीक्षा पास करने के लिए 30% लाना अनिवार्य है। 

विषयअंककुल अंकसमय
अंग्रेजी & हिंदी & जनरल नॉलेज & करेंट अफेयर्स50502 घंटे।
भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, इतिहास, राजनीति, भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र5050
कुल1001002 घंटे।

Bihar Police Constable Syllabus In Hindi

SubjectSyllabus
Hindiहिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें,
हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान-हिन्दी वर्णमाला,
तद्भव और तत्सम
पर्यायवाची
विलोम
अनेकार्थक वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
समरूपी भिन्नार्थक शब्द
अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
लिंग,वचनकारक और सर्वनाम विशेषण
क्रियकाल,वाच्य
अव्यय
उपसर्ग और प्रत्यय
सन्धि
समास
विराम-चिन्ह,
मुहावरे एवं लोकोक्तियां,
रस, छन्द, अलंकार आदि,
अपठित बोध,
प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें,हिन्दी भाषा में पुरस्कार,विविध ।
Mathsसमानुपात
अनुपात
लाभ-हानि
बट्टा
वृत्त
करणी एवं घातांक
मिश्रण
काम समय
नाव धारा
पाइप टंकी
क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति
संख्या पद्धति
लघुत्तम समापवर्तक
महत्तम समापवर्तक
समय-दूरी
रेलगाड़ी, इत्यादि।
EnglishSpellings
Reading Comprehension
Fill in the Blanks
Vocabulary
Error Spotting
One word Substitution
Homonyms
Fill in the blanks
Parts of speech
Synonyms & Antonyms
Phrases and Idioms
Sentence Correction
Active & Passive Voice
Direct & Indirect Speech
Detection of miss-spelt words etc.
सामान्य अध्ययनभारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक पहलू, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि एवं प्राकृतिक संसाधन की प्रमुख विशेषताएं भारतीय संविधान और राजनीति, पंचायती राज, सामुदायिक विकास
सामान्य विज्ञानफिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी
अर्थशास्‍त्रअर्थशास्त्र का परिचय
उपभोक्ता व्यवहार और मांग
बिहार का आर्थिक विकास
बिहार विकास नीतियां और अनुभव (1947-90)
1991 आर्थिक सुधार
बिहार और भारत की अर्थव्यवस्था; चुनौतियां और परिणाम
मैक्रोइकॉनॉमिक्स: राष्ट्रीय आय और संबंधित समुच्चय
आय और रोजगार
डेटा का संगठन और प्रस्तुति
सांख्यिकीय उपकरण और व्याख्या
भारतीय विकास अनुभव 
भूगोलभौतिकी भूगोल; प्रस्तावना
मानव भूगोल के मूल तत्व (लोग, मानवीय गतिविधियाँ, आदि)
भारतीय भूगोल (भौतिक पहलू और जल निकासी प्रणाली)आर्थिक भूगोल (संसाधन, मनुष्य और पर्यावरण, आदि)बिहार भूगोल

Bihar Police Constable: PDF for information about marks in physical efficiency

केटेगरीपुरुषमहिला
लम्बाईजनरल / बीसी : 165 सेमी
ईबीसी / एससी / एसटी : 160 सेमी
155 सेमी (सभी वर्ग)
चेस्टजनरल / बीसी / ईबीसी : 81-86 सेमी
एससी / एसटी : 79-84 सेमी
NA
दौड़06 मिनट में 1.6 कि.मी.05 मिनट में एक किलोमीटर
गोल फेक16 पौंड गोला 16 फीट12 पौंड गोल 12 फिट
लंबी कूद4 फिट3 फिट

Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern In Hindi: FAQ’s

Bihar Police Constable भर्ती के आवेदन कब से शुरू होंगे?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन अगले नोटिफिकेशन आने तक शुरू हो जाएंगे।

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में अपना आवेदन कैसे करें?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अपना आवेदन अगली नोटिफिकेशन आने के बाद ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल कितने पद हैं हैं?

बिहार पुलिस कांस्टेबल में कुल 21,391 पद है।



निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से के बारे में जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ऐसे ही नई नई भर्ती और वैकेंसी के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.