AAI Junior Executive Recruitment 2023 | एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2023, 342 पदों के लिए करें आवेदन

AAI junior executive recruitment 2023 – नमस्कार दोस्तो आज हम आपको AAI junior executive recruitment 2023 के बारे में बताएंगे। हम आपको सारी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से देंगे। आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों को भी शेयर करना है।

भारतीय विमानपत्तन भर्ती में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए कनिष्ठ कार्यकारी और कनिष्ठ और वरिष्ठ सहायक के कुल 342 पदो पर भर्ती अधिसूचना जारी किया गई। जो छात्र अधिसूचना के लिए योग्य और इच्छुक हैं वो वेबसाइट के मध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं आवेदन 5 अगस्त 2023 से शुरू कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2023 है।

AAI Junior executive recruitment 2023 में 342 पदो के लिए भर्ती निकली है। भर्ती अभियान का मुखिया उद्देश्य कुल 342 पदो पर भर्ती करना है। जिसमें से 237 कनिष्ठ कार्यकारी, 66 कनिष्ठ कार्यकारी (विट), 19 कनिष्ठ कार्यकारी (कानून) और अन्य के लिए हैं।

AAI Junior Executive Recruitment 2023 – 

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2023 से लेकर 4 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी का भी आवेदन नहीं होगा और आधिकारिक वेबसाइट बंद कर दी जाएगी ।

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Overview 

भर्ती का नाम एएआई जूनियर कार्यकारी भर्ती 2023 
बोर्ड का नाम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआई 
पदो का नाम कनिष्ठ कार्यकारी और सहायक 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
पदो की संख्या 342 
वेबसाइट http://www.aai.aero

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Application Fee 

AAI Junior Executive Recruitment 2023 पहले अलग-अलग कैटिगरी के सदस्यों को भिन्न-भिन्न शुल्क का भुगतान करना होगा एससी और एसटी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क का भुगतान नहीं करना। सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। आवेदन का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

  • एएससी/एसटी – 0/ रुपये 
  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – 1000/  रुपये 
  • महिला – 0/ रुपये

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Age Limit 

AAI Junior Executive Recruitment 2023 में आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष और न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।

  • अधिकतम आयु – कनिष्ठ कार्यकारी 30 वर्ष 
  • अधिकतम आयु – सहायक 27 वर्ष 
  • आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।

AAI junior executive recruitment 2023: Pay Scale 

एएआई कनिष्ठ कार्यकारी भर्ती के लिए वेतन

  • जूनियर एग्जीक्यूटिव – 40000 रुपये 3% – 140000  
  • वरिष्ठ सहायक – 36000 रुपये 3% – 110000
  • जूनियर असिस्टेंट – 31000 रुपये  3% – 92000

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Selection Process 

भर्ती में चयन होने के लिए आवेदक को पहले परीक्षा देनी होगी उसके बाद अभियार्थी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। अंत में मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

  • परीक्षा
  • डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट 

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Important Document 

उम्मीद्वारो को आवेदन भरने के लिए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी – 

  • योग्यता प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस  
  • रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र 

उम्मीद्वार सब दस्तावेज़ लेकर एएआई की वेबसाइट @aai.aero पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Pattern 

  विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि 
अंग्रेजी 3535120 मिनट 
सामान्य तर्क 4040
मात्रात्मक रूझान 4040
सामान्य जागरूकता 3535

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Syllabus 

Post NameSyllabus
SYLLABUS FOR THE POST OF JUNIOR EXECUTIVE (LAW)Click Here
SYLLABUS FOR THE POST OF JUNIOR EXECUTIVE (FINANCE)Click Here
SYLLABUS FOR THE POST OF JUNIOR EXECUTIVE (FIRE SERVICES)Click Here
SYLLABUS FOR THE POST OF JUNIOR ASSISTANT (OFFICE)Click Here
SYLLABUS FOR THE POST OF SENIOR ASSISTANT (ACCOUNTS)Click Here
SYLLABUS FOR THE POST OF JUNIOR EXECUTIVE (COMMON CADRE)Click Here

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Qualification 

कार्यकारी भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उमीदवारो की योग्यता दिए गए विवरण के अनुसार होना चाहिए –

  • Jr Assistant (Office) – सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानो से स्नातक 
  • Sr. Assistant (accounts) – बी.कॉम. स्नातक , लेखापरीक्षा या अन्य वित्त और लेखा से संबन्धित छेत्र में 2 साल का अनुभव।
  • junior executive (common cadre) – किसी भी विषय में मे स्नातक !
  • junior executive (finance) – आईसीडब्ल्यूए/सीए एमबीए और बीकॉम 
  • junior executive (fire service) – अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री।
  • junior executive (low) – कानून में डिग्री और उम्मीदवारो को भारत में अदालतों में अभ्यास करने के लिए काउंसिल ऑफ इंडिया में एक वकील के रूप में  योग्य होना चाहिए।

How to Apply AAI Junior Executive Recruitment 2023

AAI Junior Executive Recruitment 2023 में आवेदन करने लिए आपको निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
AAI Junior Executive Recruitment 2023
  • उसके बाद भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब यहां आपको AAI Junior Executive Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ना है। 
  • और नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब एक आवेदन फार्म खुल जाएगा। 
  • जिसमे अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान से चेक कर लेना है।
  • अब अपने डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर को अपलोड करना है। 
  • अंत में अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान करें|
  • और सबमिट पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल ले। 

AAI Junior Executive Recruitment 2023: Important Link 

Start AAI Recruitment 20235 August 2023
Last Date4 September 2023
Apply OnlineClick here 
Official NotificationClick here 
Official WebsiteClick here 
Whatsapp GroupClick here
Telegram ChannelClick here
Our Job PortalClick here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एएआई भर्ती कब जारी की जाती है?

एएआई जूनियर कार्यकारी भर्ती 2023 21 जुलाई 2023 को जारी की गई है ।

कौनसे पदो के लिए एएआई भर्ती की घोषणा हो गई है?

विभिन्न विषयों में कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, और कनिष्ठ कार्यकर्ता के लिए एएआई भर्ती की घोषणा की गई है ।

एएआई भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां हैं?

एएआई भर्ती के लिए कुल 342 रिक्तियां हैं।

एएआई भर्ती की आवेदन की प्रारंभिक तिथि क्या है?

एएआई भर्ती के लिए प्रारम्भिक तिथि 5 अगस्त 2023 है ।

एएआई भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

एएआई भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा है |



AAI Junior Executive Recruitment 2023: conclusion

दोस्तों आशा करते हैं आपने यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ा होगा और आपको हमारे द्वारा दी हुई सारी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी ! ऐसी और जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल पढ़ते रहे हम आपके लिए नई नई जॉब्स अपडेट लाते रहते हैं ।

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें कमेंट करें| हम आपके कमेंट का जवाब देने की हर संभव कोशिश करेंगे| 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.