PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 | पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के लिए 345 पदों पर भर्ती शुरू

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023- नमस्ते दोस्तों आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई-नई जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं और आज भी हम आपके लिए इसमें एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। 

हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना है। 

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने नई भर्ती का ऐलान कर दिया है और इसका एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट काम इंस्पेक्टर के लिए 345 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।  

इस वैकेंसी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 बताई जा रही है। तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते हैं। 

तो चलिए अब हम आगे PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं और बाकी की जानकारी प्राप्त करते हैं।

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Overview 

Vacancy NamePSSSB Jr Engineer Sr Asset cum Inspector Vacancy 2023
Name of PostJr Engineer Sr Asset cum Inspector Vacancy 2023
Organised NameJr Engineer Sr Asset cum Inspector Vacancy 2023
Total Number of Vacancy345 Posts
Application Start Date06 Sep 2023
Application Last Date29 Sep 2023
Job LocationPunjab 
CategoriesOnline
Mode of applicationGovt. Job
SalaryCheck Notification
Website https://sssb.punjab.gov.in

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Notification

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार 345 पदों पर वैकेंसी का आयोजन किया जाएगा और आवेदन 6 सितंबर 2023 से शुरू होंगे आवेदन के अंतिम तिथि को 29 सितंबर 2023 रखा गया है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इस तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते हैं।  

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Vacancy Detail 

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 की भर्ती में 345 पद दिए गए है। जिसमे Junior Engineer (O&M) (Civil)  के लिए 50 पद, Senior Assistant / Inspector के लिए 44 पद, Junior Engineer (Civil) के लिए 39 पद, Senior Assistant / Inspector के लिए 136 पद, Senior Assistant / Inspector के लिए 48 पद और Junior Engineer के लिए 28 पद रखे गए है।

Post NameVacancy 
Junior Engineer (Civil) 50
Junior Engineer (O&M) (Civil) 44
Senior Assistant / Inspector136
Junior Engineer (Civil) 39
Senior Assistant / Inspector48
Junior Engineer 28

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Important Date

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 में आवेदन की तिथि 6 सितंबर 2023 है और आवेदन  की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 है। एप्लीकेशन फीस की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है। इसकी परीक्षा की तिथि अभी तक तय नहीं हुई है।

Event Date 
Application Start Date6 september 2023
Application Last Date 29 september 2023
Application Fee Last Date5 october 2023

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Application Fee 

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 में आवेदन के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवार के लिए 1000 रुपए, एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस के अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपए रखा गया है, और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 500 और ईएसएम के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

जनरल1000
एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस250
पीडब्ल्यूडी500
ईएसएम200

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Age Limit 

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु के गाना आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी। ओबीसी, एससी और एसटी तथा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी। 

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए
  • ओबीसी, एससी और एसटी तथा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी। 

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Qualification 

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 में आवेदन के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए –

जूनियर इंजीनियर के लिए: उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए

वरिष्ठ सहायक/निरीक्षक के लिए: उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए, पंजाबी और अंग्रेजी टाइपराइटिंग टेस्ट उत्तीर्ण होना चाहिए (टाइपराइटर या कंप्यूटर पर)

How to Apply PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 में आवेदन करना बहुत ही आसान है बस आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करने उसके बाद आप आसानी से शुरू कैसे में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.sssb.punjab.gov.in पर जाएं। 
  • उसके बाद”भर्ती” का ऑप्शन ढूंढें।  
  • फिर PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 की नौकरी अधिसूचना का चयन करें। 
  • इसके बाद नोटिफिकेशन के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। 
  • अब “ऑनलाइन आवेदन करें” या “पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी है। 
  • एबी अपनी जानकारी आवेदन फॉर्म में दर्ज करें। 
  • निर्दिष्ट अनुसार आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आवेदन की समीक्षा करें और इसे सबमिट करें। 
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पुष्टिकरण सहेजें।

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Link

Start PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 20236  September 2023
Last Date Online Application form29 September 2023
Apply OnlineClick Here
Notification Click here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: FAQs

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 के आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी?

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 के आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2023 से शुरू होगी।

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 के आवेदन के अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 है।

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023 में आवेदन ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं।



PSSSB Jr Engineer & Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023: Conclusion

तो दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में के बारे में जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें।

हम आपके लिए ऐसी नई-नई जानकारियां लाते रहेंगे इसलिए हमारे ब्लॉक को फॉलो करना नहीं भूले धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.