प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2023 – विवरण, पात्रता, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया | PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना, स्टूडेंट लोन योजना, vidya laxmi portal education loan in hindi, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट, प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना 2023, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना, pradhan mantri education loan yojana, vidya laxmi education loan in hindi, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम, vidya laxmi yojana in hindi, pm education loan yojana, विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन, स्टूडेंट लोन योजना in hindi, pm vidya lakshmi yojana, vidya lakshmi yojana, विद्या लक्ष्मी पोर्टल एजुकेशन लोन, स्टूडेंट लोन योजना in hindi

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana in Hindi : आज के दौर में हम सभी को पता है की शिक्षा हासिल करना बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी है। आपको यह भी पता है की बहुत से लोग हमारे देश में है जो पैसों के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सकते है। केंद्र सरकार भी साक्षरता दर को बढ़ाने का प्रयास करती है जो बहुत ही अच्छी बात है। इसलिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की शुरुआत की। 

हमारे देश में जो छात्र अपनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैसों की कमी के कारण पूरा नहीं कर सकते वो इस योजना से मिलने वाले पैसों की मदद से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है। विद्या लक्ष्मी पोर्टल ऐसे छात्रों के लिए है जो अपने आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा पूरी नहीं कर सकते है। 

इस योजना के अंतर्गत आपको 7.5 लाख रुपए तक की लोन राशि के लिए कोई गारंटी नहीं देनी पड़ेगी। लेकिन अगर आपको शिक्षा के लिए 7.5 लाख से ज्यादा लोन चाहिए तो इसके लिए गारंटर की जरूरत पड़ेगी। 

इस योजना से सिर्फ वही छात्र को शिक्षा ग्रहण करने की इजाजत मिलती है जो पढ़ाई – लिखाई में अच्छा हो लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति की कारण वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सकता। केंद्र सरकार ऐसे छात्र को PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

PM Vidya Laxmi Education Loan Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
इस योजना को कौन चला रहा हैकेंद्र सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यछात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एजुकेशन लोन देना
आवेदन के लिए पात्र छात्रदेश के सभी छात्र
योजना का विभागडिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड ह्यूमन डेवलपमेंट
आधिकारिक वेबसाईट https://www.vidyalakshmi.co.in/

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है | PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है उन छात्रों के लिए जो अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सकते कम पैसों के कारण। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने एक ऑनलाइन मंच लॉन्च किया है ऐसे छात्रों की पढ़ाई पूरी करने में मदद के लिए।

इस ऑनलाइन मंच पर केंद्र सरकार ने पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है। अब छात्र इस योजना के बारे में और उनसे जुड़ी कई जानकारियां पा सकते है जो बहुत ही अच्छी बात है। इस ऑनलाइन मंच की मदद से छात्रों को बैंको के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जो बहुत ही फायदेमंद है छात्रों के लिए। पीएम विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर छात्रों के लिए 127 प्रकार के लोन स्कीम है। 

38 बैंको द्वारा इस स्कीम की शुरुआत की गई है। छात्र कभी भी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इस स्कीम के बारे में जानकारी पा सकता है। छात्र अपने हिसाब से इस ऑनलाइन पोर्टल पर जो भी योजना उपलब्ध है वह चुन सकता है। साथ में यह ऑनलाइन पोर्टल छात्रवृत्ति के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा। 

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का कौन कौन से विद्यार्थी लाभ उठा सकता है?

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ देश के सभी छात्र ले सकते है जो देश हित के लिए बहुत ही अच्छी बात है। केंद्र सरकार के द्वारा पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के अंतर्गत आपको 4 लाख से 6.5 लाख रुपए तक की लोन मिल सकती है। 

अगर आपको 6.5 लाख रुपए से ज्यादा लोन चाहिए तो आपको अपनी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ सकती है। आप मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण योजना का लाभ भी ले सकते है। उत्तर प्रदेश राज्य के लिए आप मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण योजना up के लिए आवेदन कर सकते है।

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का उद्देश्य | Objectives of PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना उन छात्रों के लिए जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते और उनको अपनी पढ़ाई बीच में से छोड़नी पड़ती है। इस योजना के तहत छात्रों को पैसें मिलेंगे जिसकी मदद से वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है। विद्या लक्ष्मी पोर्टल आर्थिक और वंचित रूप से जो सक्षम नहीं है उन छात्रों के लिए है।

Education Loan वो भी सीधा बैंक से मिल पाना बहुत ही मुश्किल है और आपको बहुत से बैंको के चक्कर भी काटने पड़ते है। इसलिए केंद्र सरकार की PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana बहुत ही फायदेमंद है छात्रों के लिए। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के लिए पात्रता | Eligibility for PM Vidya Laxmi Education Loan Scheme

अगर नीचे दिए गए योग्यताएं आपमें है तो आप पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत लोन का लाभ ले सकते है।

  1. भारतीय बैंकिंग संघ (आईबीए) की मॉडल शिक्षा लोन योजना के माध्यम से शिक्षा के लिए लोन प्राप्त किया होना चाहिए।
  1. अपने माता – पिता की वार्षिक आय हर वर्ष 4 – 5 लाख से कम होनी चाहिए।
  1. सिर्फ वही छात्र इस योजना के लिए पात्र है जिन्होंने राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा अनुमोदित तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों या केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी/व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लिया हो। 
  1. छात्र पोस्ट-ग्रेजुएशन (पीजी), अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) या एकीकृत अध्ययन के लिए सिर्फ एक ही बार लोन ले सकते है।
  1. हर बैंको की ब्याज दरें एजुकेशन लोन के लिए अलग अलग होती है। 

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की ब्याज दर | Interest Rate of PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के द्वारा छात्र 4.5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है वो भी 8.40 % की विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट पर। इस लोन को चुकाने के लिए 15 साल तक का समय दिया जाता है वो भी बिना किसी सुरक्षा के। 

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत हर बैंक की ब्याज दरें हर एक लोन योजना के अनुसार अलग अलग होती है। इस लोन का लाभ उन छात्रों के लिए है जो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते। ऐसे छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। 

नीचे दिए गए विद्या लक्ष्मी लोन की जानकारी और लोन की ब्याज दरें पुरुष और महिला छात्रों के लिए है। 

  1. पुरुष छात्रों के लिए शिक्षा लोन ब्याज दर

अगर आपको 7.5 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 12.75% ब्याज दर हर साल देना पड़ेगा। अगर आपको 7.5 लाख रुपए से ज्यादा शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 11.50% ब्याज दर देना पड़ेगा वो भी 1.1.2017 तक।

  1. महिला छात्र के लिए शिक्षा लोन ब्याज दर

अगर आपको 7.5 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 12.25% ब्याज दर हर साल देना पड़ेगा। अगर आपको 7.5 लाख रुपए से ज्यादा शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 11% ब्याज दर हर साल देना पड़ेगा। 

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | PM Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Apply Online

नीचे दिए गए स्टेप्स में हमने आपके लिए प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आवेदन करने की जानकारी दी है। हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan

स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा। होम पेज पर आपको REGISTER का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको REGISTER के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan

स्टेप 3: REGISTER ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको पूछी गई जानकारी को भरना है जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan

स्टेप 4: फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए गए कैप्टचा को भरना पड़ेगा। उसके बाद बॉक्स में tick ✔️ करना पड़ेगा और Submit बटन पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan

स्टेप 5: Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा जो 24 घंटे के लिए एक्टिव रहेगा। आप इस लिंक के द्वारा login कर सकते हो और प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हो। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से जुड़े हुए बैंक 

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के साथ अभी 39 बैंक पंजीकृत है और 130 लोन योजनाएं इन बैंको के साथ जुड़ी हुई है।

नीचे दिए गए बैंक प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के साथ पंजीकृत है। 

  1. Canara Bank
  2. DNS Bank
  3. Bank of Baroda
  4. RBL Bank
  5. Federal Bank
  6. Dena Bank
  7. Union Bank
  8. Andhra Pragathi Grameena Bank
  9. Punjab and Sind Bank [PSB]
  10. Bank of India [BOI]
  11. J & K Bank
  12. GP Parsik Bank
  13. Syndicate Bank
  14. New India Bank
  15. Bank of Baroda
  16. RBL Bank
  17. Federal Bank
  18. Dena Bank
  19. Tamilnad Mercantile Bank Ltd.
  20. Indian Bank
  21. Abhyudaya Co-Operative Bank
  22. Karnataka Bank
  23. Central Bank of India
  24. Allahabad Bank
  25. New-India Co-operative Bank
  26. Andhra Corporation Bank
  27. HDFC Bank
  28. United Bank of India
  29. Indian Overseas Bank [IOB]
  30. IDBI Bank
  31. Vijaya Bank
  32. UCO Bank
  33. State Bank of India [SBI] शिक्षा लोन sbi
  34. ICICI Bank
  35. Pragathi Krishna Gramin Bank
  36. Karur Vysya Bank [KVB]
  37. Kotak Mahindra Bank
  38. Axis Bank
  39. Bank of Maharashtra 

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल में लॉग इन प्रक्रिया | PM Vidya Lakshmi Education Loan Login Process

अगर आपने पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिए है तो फिर अगर आपको वापस उस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है तो अपने आपको वापस login करना पड़ेगा। 

Login करने के बाद आप PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के तहत अपना आवेदन कर सकते है। अगर आपको Login करना नही आता तो आप नीचे दिए गए login करने के स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से login कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जैसे हमने आपको नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan

स्टेप 2: आपके सामने होमपेज दिखाई देगा जिसमें आपको LOGIN के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे हमने नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan

स्टेप 3:अब आपको Student Login दिखाई देगा। आपको Student Login पर क्लिक करना है जैसे हमने नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है।

PM Vidya Lakshmi Education Loan

स्टेप 4: LOGIN ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। उसके बाद आपको कैप्चा भरना पड़ेगा। कैप्चा भरने के बाद आपको login बटन पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे नीचे दिए गए फोटो में दिखाया है।

PM Vidya Lakshmi Education Loan

इस तरह से आप पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल पर अपना login आसानी से कर सकते है।

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2023 के फायदे

  1. आपको पीएम विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर शिक्षा लोन से संबंधित जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी जो बहुत ही अच्छी बात है।
  1. छात्र सिर्फ एक ही छात्र फॉर्म भरके कई बैंकों में शिक्षा लोन के लिए आवेदन कर सकते है जो बहुत ही आसान है।
  1. पीएम विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का एक लिंक दिया है जिसकी मदद से आप सरकारी छात्रवृत्ति खोज सकते है और आवेदन भी कर सकते है।
  1. छात्र अपने शिकायते और प्रश्न दर्ज कर सकता है और छात्र बैंक से सीधा संपर्क भी कर सकते है।
  1. छात्र अपना लोन आवेदन पत्र बैंको के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते है।
  1. एजेंट से संपर्क के बिना भी छात्र अपनी लोन राशि को सीधा अपनी बैंक में जमा कर सकते है।
  1. अब बैंक लोन प्रसंस्करण स्थिति को भी अपलोड कर सकते है।
  1. पीएम विद्या लक्ष्मी पोर्टल बिना किसी फीस के तुरंत लोन की सुविधा को उपलब्ध कराता है।

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ उठाने से पहले निम्नलिखित बातों का रखे खास ध्यान

अगर आपको पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना का लाभ लेना है तो उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना पड़ेगा। क्योंकि भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 

  1. जब आप पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन को प्राप्त करते हो तब आपको इस लोन से जुड़े हुए कुछ एग्रीमेंट पेपर को अच्छे से पढ़ना पड़ेगा। एग्रीमेंट पेपर को पढ़ने से आपको इस लोन के शर्ते मालूम पड़ेंगे।
  1. अगर आपने लोन के पैसे दिए गए समय में नही भरे तो आपको जिस बैंक से लोन मिला है वह बैंक आपका नाम डिफॉल्टर की लिस्ट में डाल देता है। जिसकी वजह से आपको आगे जाकर किसी भी प्रकार का लोन लेने की दिक्कत हो सकती है।
  1. जब आप लोन के लिए आवेदन करते है तब आपको अपनी जानकारी अच्छे से भरनी पड़ेगी, सभी दस्तावेज और कागजात को अच्छे से देखना पड़ेगा। अगर आपके किसी भी दस्तावेज या फॉर्म में कोई गलती हुई तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
  1. अगर आप गरीब वर्ग से है तो आपको मिलने वाली लोन की राशि में कुछ पैसों की सब्सिडी मिलेगी जो बहुत ही अच्छी बात है।
  1. आप जब किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन लेते हो तो आपको उस बैंक के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि 

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के तहत आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन मिलेगा। क्या आपको पता है की आपको कितने पैसे मिलेंगे इस लोन के रूप में? 

हम आपको बता दे की प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के तहत आपको 4 लाख से लेकर 6.5 लाख तक का लोन मिलेगा वो भी बिना गारंटी के। आपको 6.5 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा बिना किसी गारंटी के।

अगर आपको 6.5 लाख रुपए से ज्यादा लोन चाहिए हो तो आपको अपनी संपत्ति को गिरवी रखना पड़ेगा। 

कॉमन एजुकेशनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म (CELAF)

CELAF एक एप्लीकेशन फॉर्म होता जिसको भरने से छात्रों को एजुकेशन लोन प्राप्त होता है। CELAF फॉर्म को सभी बैंको में स्वीकार किया जाता है जो बहुत ही अच्छी बात है। छात्र CELAF फॉर्म को किसी भी बैंक में जमा कर सकते है जिसकी मदद से वह एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आपको CELAF फॉर्म चाहिए तो आप पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। 

आपको अगर अभी CELAF फॉर्म चाहिए तो हमने आपके लिए नीचे उपलब्ध कराया है। डाउनलोड करने के लिए  आपको Download Now के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। 

CELAF application form Download Now

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents for PM Vidya Laxmi Education Loan Scheme

अगर आपको पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आवेदन करना है तो आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है। 

PM Vidya Laxmi Education Loan Yojana के लिए जो जरूरत दस्तावेज चाहिए है वह नीचे दिए गए है। 

  1. दसवी और बारवीं कक्षा की मार्कशीट
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. बैंक पासबुक
  5. अपने इंस्टीट्यूट और कॉलेज से प्राप्त होने वाला एडमिशन लेटर
  6. एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट लिस्ट की कॉपी 
  7. आपका खुद का पासपोर्ट साइज फोटो 
  8. विद्यालक्ष्मी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्राप्त होने वाला रजिस्ट्रेशन नंबर

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना स्टेटस  | PM Vidya Laxmi Education Loan Status

अगर आपने पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए आवेदन कर दिया है तो आपको Application Status के बारे में जानना पड़ेगा। 

अगर आपको एप्लीकेशन स्टेटस को किस तरह से देख सकते हो की आपका आवेदन कौन से स्तर पर सक्रिय हैं देखना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। 

स्टेप 2: अब आपको होमपेज पर application status का ऑप्शन दिखाई देगा। 

स्टेप 3: आपको application status के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। फिर आपको एक मैसेज दिखाई देगा और ईमेल आईडी में आपको मैसेज मिलेगा। 

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana – FAQs

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन का क्या उपयोग है?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन की वजह से हमारे देश में जो छात्र अपनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैसों की कमी के कारण पूरा नहीं कर सकते वो इस योजना से मिलने वाले पैसों की मदद से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है।

मैं विद्या लक्ष्मी पोर्टल से शिक्षा लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

जी हा, अगर आपकी फैमिली की आय 4 लाख से कम हो तो आपको आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल से शिक्षा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन की ब्याज दर क्या है?

विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन की ब्याज दर अलग अलग बैंको के अनुसार है।

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से मुझे कितना लोन मिल सकता है ?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से आपको 4 लाख से 6.5 लाख रुपए तक की लोन मिल सकती है। अगर आपको 6.5 लाख रुपए से ज्यादा लोन चाहिए तो आपको अपनी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ सकती है।

क्या प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन में हॉस्टल और मेस की फीस शामिल है?

हां, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन में हॉस्टल और मेस की फीस शामिल है। जब आवेदक अपने रहने की और खाने पीने की व्यवस्था करता है तब बैंक इसके बारे में सोचती है लेकिन खर्च लिमिट में होना चाहिए।

कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन देता है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम यानी की 6.85% ब्याज दर education loan के लिए देता है।

विद्या लक्ष्मी लोन के लिए कौन पात्र हैं?

अगर आपकी परिवार की आय 4 लाख से कम हो तो आपको विद्या लक्ष्मी पोर्टल से शिक्षा लोन के लिए पात्र हो।

विद्या लक्ष्मी लोन कैसे प्राप्त करे?

विद्या लक्ष्मी लोन प्राप्त करने के लिए आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा।

एजुकेशन लोन कितने परसेंट पर मिलता है?

एजुकेशन लोन पुरुष और महिला के लिए अलग अलग ब्याज दर है।
पुरुष छात्रों के लिए शिक्षा लोन ब्याज दर:
अगर आपको 7.5 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 12.75% ब्याज दर हर साल देना पड़ेगा। अगर आपको 7.5 लाख रुपए से ज्यादा शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 11.50% ब्याज दर देना पड़ेगा
महिला छात्र ले किए शिक्षा लोन ब्याज दर:
अगर आपको 7.5 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 12.25% ब्याज दर हर साल देना पड़ेगा। अगर आपको 7.5 लाख रुपए से ज्यादा शिक्षा लोन चाहिए तो आपको 11% ब्याज दर हर साल देना पड़ेगा।



PM Vidya Laxmi Education Loan – निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में स्टूडेंट लोन योजना in hindi यानी PM Vidya Laxmi Education Loan Scheme के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे की पात्रता, लाभ, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया। आपको हमने इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी है ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं होगी इस योजना के बारे में।

हमे यकीन है कि आपको हमारे दिए गए इस योजना की जानकारी के बारे में आपको सब कुछ पता चल गया होगा। लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप नीचे दिए गए comment box में अपना प्रश्न पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का जवाब 48 घंटे में देना का प्रयास करेंगे। 

अगर आपको कोई और योजना की जानकारी चाहिए जो हमारी वेबसाइट पर नही है तो आप नीचे दिए गए comment box में हमे कह सकते है। आपको ऐसी ही लाभदायक योजना के बारे में बताते रहेंगे। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.