ONGC Apprentice Recruitment 2023 | ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में 2500 पदों पर निकली भर्ती

ONGC Apprentice Recruitment 2023- हेलो दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से रोज नई नई जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं। आज भी हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लाए हैं जिसमें हम आपको ONGC Apprentice Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए आपको इसे पूरा पढ़ना है और अपने मित्रों के साथ शेयर भी करना है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार 2500 पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। आवेदन के अंतिम तारीख 20 सितंबर 2023 है इसके अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात जल्द ही लगभग 5 अक्टूबर 2023 को इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

तो चलिए अब हम ONGC Apprentice Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं और आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस, भर्ती की जानकारी और ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Overview 

Recruitment OrganizationOil and Natural Gas Corporation (ONGC)
PostApprentice
Advt NoONGC/ APPR/1/2023
Total Posts2500
Pay Scale7000 to 9000/- (Post Wise)
Job LocationIndia
Last Date Form20 September 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryONGC Apprentice Vacancy 2023
Official Websiteongcindia.com

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Official Notification

ONGC Apprentice 2023 ने एक ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 है। इस तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन होने माध्यम से कर सकते हैं। 

वैकेंसी में अभ्यर्थी का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा। 5 अक्टूबर को इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। और बाकी की जानकारी आप इस आर्टिकल को पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं।

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Vacancy Detail 

ONGC Apprentice Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कुल 2500 पदों पर जारी किया गया है जो की निम्नलिखित है।

Name of the SectorNo. of Vacancies
Northern Sector159
Mumbai Sector436
Western Sector732
Eastern Sector593
Southern Sector378
Central Sector202
Total2500

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Post Wise Detail 

Trade NameNo of Posts
Accounts Executive133
Data Entry Operator (DEO)37
Secretarial Assistant189
Mechanic Auto Electronics5
Electrician176
Information & Communication Technology System Maintenance11
Laboratory Assistant (Chemical Plant)76
Stenographer (English)10
Civil Executive55
Computer Science Executive32
Petroleum Executive5
Fire Safety Technician (Oil & Gas)88
Fire Safety Executive99
Computer Operator & Programming Assistant153
Office Assistant264
Fitter240
Instrument Mechanic67
Mechanic Diesel138
Petroleum Executive29
Store Keeper33
Electronics Mechanic47
Information & Communication Technology System Maintenance34
Medical Laboratory Technician (Cardiology & Physiology)5
Medical Laboratory Technician (Pathology)5
Refrigeration & Air Conditioning Mechanic22
Electronics Executive22
Instrumentation Executive55
Industrial Welder (Oil & Gas)86
E&T Executive10
Electrical Executive51
Mechanical Executive86
Cabin/Room Attendant6
Library Assistant3
Machinist71
Draughtsman (Civil)28
Mechanic (Motor Vehicle)51
Surveyor16
Executive (HR)10
Dresser (Medical)8
Medical Laboratory Technician (Radiology)3
Mechanic Automobile (Advanced Diesel Engine8
Housekeeper (Corporate)2
Mechanic Auto Electronics1

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Important Date

जैसे कि हमें पता है ONGC Apprentice Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन 2500 पदों के लिए जारी कर दिया गया है। इसके ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 है। और इस भर्ती का रिजल्ट 5 अक्टूबर 2023 को जारी भी कर दिया जाएगा। 

EventDate 
Release Date1 September 2023
Apply Start1 September 2023
Last Date to Apply20 September 2023
Result Date5 October 2023

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Application Fee 

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के वैकेंसी में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है किसी भी वर्ग का उम्मीदवार अपना आवेदन निशुल्क कर सकता है। 

CategoryFees 
Gen/ OBC/ EWSRs. 0/-
SC/ ST/ PwDRs. 0/-
SC/ ST/ PwDRs. 0/-

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Age Limit 

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। 

आयु की गणना 20 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एसटी और एससी तथा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए
  • आयु की गणना 20 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगी।
  • सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Qualification 

ONGC Apprentice Recruitment 2023 में चयन होने के लिए आवेदक के पास अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं होनी आवश्यक है जो कि निम्न अनुसार है। 

Trade NameQualification
Accounts ExecutiveDegree, Graduation in Commerce
Data Entry Operator (DEO)Graduation
Secretarial AssistantGraduation
Mechanic Auto ElectronicsAs Per ONGC Norms
ElectricianITI in Electrician trade
Information & Communication Technology System MaintenanceITI in Information Technology
Laboratory Assistant (Chemical Plant)B.Sc in Chemistry
Stenographer (English)ITI in Stenography (English)
Civil ExecutiveDiploma in Civil Engineering
Computer Science ExecutiveDiploma in Engineering
Petroleum ExecutiveGraduation
Fire Safety Technician (Oil & Gas)ITI in Fire & Safety
Fire Safety ExecutiveDiploma in Fire & Safety
Computer Operator & Programming AssistantITI in COPA Trade
Office Assistant12th
FitterITI in Fitter
Instrument MechanicITI in Instrument Mechanic
Mechanic DieselITI in Diesel Mechanic
Petroleum ExecutiveDiploma in Civil Engineering
Store KeeperGraduation
Electronics MechanicITI in Electronics Mechanic
Information & Communication Technology System MaintenanceAs Per ONGC Norms
Medical Laboratory Technician (Cardiology & Physiology)ITI in Medical Laboratory Technician
Medical Laboratory Technician (Pathology)ITI in Medical Laboratory Technician (Pathology)
Refrigeration & Air Conditioning MechanicAs Per ONGC Norms
Electronics ExecutiveDiploma in Engineering
Instrumentation ExecutiveDiploma in Engineering
Industrial Welder (Oil & Gas)ITI in the trade of Welder
E&T ExecutiveDiploma in Engineering
Electrical ExecutiveDiploma in Engineering
Mechanical ExecutiveDiploma in Engineering
Cabin/Room Attendant10th
Library Assistant10th
MachinistITI in Machinist
Draughtsman (Civil)ITI in Draughtsman (Civil)
Mechanic (Motor Vehicle)ITI in Mechanic Motor Vehicle
SurveyorITI in the Surveyor
Executive (HR)BBA
Dresser (Medical)10th
Medical Laboratory Technician (Radiology)ITI in Medical laboratory Technician (Radiology)
Mechanic Automobile (Advanced Diesel Engine)ITI in Diesel Mechanic
Housekeeper (Corporate)10th
Mechanic Auto ElectronicsITI in Mechanic Auto Electrical & Electronics

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Pay Scale 

ONGC Apprentice Recruitment 2023 की भर्ती में चयन होने के बाद आवेदक को निम्न प्रकार से सैलरी दी जायेगी। 

Category of ApprenticeQualificationStipend amount per month (Rupees
Graduate ApprenticeB.A / B.Com / B.Sc / B.B.A/ B.E./ B.Tech9,000/-
Diploma ApprenticesDiploma8,000/
Trade Apprentices10th/ 12th/ ITI7,000/-

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Selection Process 

ONGC Apprentice Recruitment 2023 ने आवेदक की एजुकेशनल योग्यता के आधार पर उनका चयन होगा। उसके बाद आवेदक का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद मेडिकल टेस्ट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। 

  • मेरिट सूची
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Important Document 

ONGC Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है। 

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • ट्रेड/ पोस्ट से संबंधित डिप्लोमा या डिग्री
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply ONGC Apprentice Recruitment 2023

ONGC Apprentice Recruitment 2023 में आवेदन करना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको भर्ती के ऑप्शन पर जाना है।
  • अब यहां आपको ONGC Apprentice Recruitment 2023 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
  • आप अब इसका नोटिफिकेशन खुल जाएगा जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है। 
  • अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फार्म खुल जाने के बाद अपनी सही-सही जानकारी दर्ज करें।
  • अब अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एक बार फॉर्म को दोबारा चेक कर ले। 
  • अब नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • एक प्रिंटआउट निकाल रहे हैं और उसे संभाल कर रखें। 

ONGC Apprentice Recruitment 2023: Links 

Start ONGC Apprentice Recruitment 20231  September 2023
Last Date Online Application form20 September 2023
Apply OnlineClick Here
Notification Click here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

ONGC Apprentice Recruitment 2023: FAQs

ONGC Apprentice Recruitment 2023 का ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

ONGC Apprentice Recruitment 2023 का ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर 2023 से शुरू होंगे।

ONGC Apprentice Recruitment 2023 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 है।

ONGC Apprentice Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ONGC Apprentice Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं।

ONGC Apprentice Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए?

10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
ट्रेड/ पोस्ट से संबंधित डिप्लोमा या डिग्री
अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।



ONGC Apprentice Recruitment 2023: Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको इसलिए के माध्यम से के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको आज की है जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसलिए को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स के माध्यम से दें।

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक को फॉलो जरूर कर लें धन्यवाद। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.