AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रेफिक कंट्रोल के 496 पदों पर निकाली भर्ती

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है। हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई वैकेंसी और योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। 

आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम आपको AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के बारे में बताने वाले हैं। यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए आपको उसे पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 496 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती एयर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए को जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम में निश्चित तिथि में कर सकते है। 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। जिसके अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते है।  

तो चलिए अब हम आगे AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023: Overview 

 

Recruitment OrganizationAirport Authority of India (AAI)
Post NameJr. Executive (ATC) and Others
Advt No.05/2023
Vacancies496
Salary/ Pay ScaleRs. 12 Lakh CTC per year
Job LocationAll India
Mode of ApplyOnline
CategoryAAI Junior Executive (ATC) Recruitment 2023
Last Date to Apply30 November 2023
Official Websiteaai.aero

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Notification

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के लिए 496 पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 1 नवंबर से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। आवेदन आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023: Vacancy Detail 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में 496 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 199 पद,  ईडब्ल्यूएस के लिए 49 पद, ओबीसी के लिए 140 पद, अनुसूचित जाति के लिए 75 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 33 पद रखे गए हैं। 

सामान्य वर्ग 199
ईडब्ल्यूएस49
ओबीसी140
अनुसूचित जाति 75
अनुसूचित जनजाति 33
कुल पद496

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023: Important Date 

EventDate
Notification Release Date15 October 2023
AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Apply Start1 November 2023
AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Last Date to Apply30 November 2023
AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Application Fee 

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 1000/-
SC/ ST/ PwD/ femaleRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है, और एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी और महिला के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा है। आवेदन का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Age Limit 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु की गणना 30 नवंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। 
  • आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Qualification 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में आवेदन के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए।

  • Junior Executive (Air Traffic Control): Full-time regular Bachelor’s Degree of three years in Science (B.Sc.) with Physics and Mathematics.

OR

  • Full-time regular Bachelor’s Degree in Engineering in any discipline(Physics and mathematics should be subjects in any one of the semester’s curriculum). The candidate shall have minimum proficiency in both spoken and written English of the level of 10+2 standard (the candidate shall have passed English as one of the subjects in 10th or 12th standard 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Selection Process 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में आवेदक का चयन निम्न स्टेप्स अनुसार किया जाएगा। 

  • Online Written Exam (CBT)
  • Document Verification
  • Voice Test
  • Consumption of Psychoactive Substances Test
  • Background Verification
  • Medical Examination 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Exam Pattern 

PartsTopicsQuestionsMarks
  Part AEnglish Language & Comprehension2020
General Intelligence/ Reasoning1515
General aptitude/Numerical Aptitude1515
General Knowledge and General Awareness1010
 Part BMathematics3030
Physics3030
Total120 Questions120

 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Pay Scale 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 40000-3%-140000 रुपये के वेतनमान में वेतन मिलेगा। 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Document 

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • B.Tech/ B.Sc. की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How To Apply AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में आवेदन करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप खुद ही आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर  अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है। 

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Link 

Start Online Form 1 November 2023 
Last Date Online Application form30 November 2023
Apply OnlineClick Here 
Notification Click Here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023: FAQS

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के लिए आवेदन 1 नवंबर से शुरू होंगे।

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में अपना आवेदन कैसे करें?

AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 में ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते है।



AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 Conclusion 

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से AAI Junior Executive ATC Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करता हूं कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

इस प्रकार की नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.