RPSC College Librarian Recruitment 2023 | राजस्थान कॉलेज लाइब्रेरियन के 247 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

RPSC College Librarian Recruitment 2023- नमस्ते दोस्तों आज हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम आपको आज RPSC College Librarian Recruitment 2023 के बारे में बताने वाले हैं यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है तो आपको इस ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़ना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आपको इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना है। 

आरपीएससी कॉलेज लाइब्रेरियन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार कॉलेज लाइब्रेरियन में 247 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है। इसके अंतर्गत आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए अब हम आगे RPSC College Librarian Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं और आयु सीमा, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, तथा परीक्षा प्रोसेस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। 

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Overview 

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameCollege Librarian
Advt No.RPSC College Librarian Recruitment 2023
Total Posts247
Salary/ Pay ScaleRs. 15600- 39100/- (GP 6000/-)
LocationRajasthan
Last Date Form5 October 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryRPSC College Librarian Recruitment 2023
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Official Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आरपीएससी कॉलेज लाइब्रेरियन भर्ती 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस वैकेंसी में कुल 247 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है। इस तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। 

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Vacancy Detail 

जैसे कि आपको बताया है नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 247 के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 92 पद सामान्य वर्ग के लिए, 51 पद ओबीसी, 24 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 12 पद एमबीसी के लिए, 39 पद अनुसूचित जाति के लिए, और 29 पद अनुसूचित जनजाति के लिए रखे गए हैं।

सामान्य वर्ग 92
ओबीसी 51
ईडब्ल्यूएस24
एमबीसी12
अनुसूचित जाति 39
अनुसूचित जनजाति 29
Total 247

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Important Date 

RPSC College Librarian Recruitment 2023  का नोटिफिकेशन 1 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर 2023 को शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है। इसकी परीक्षा की तिथि अभी तक जारी नही है।

EventDate 
Notification Release Date1 September 2023
RPSC College Librarian Recruitment 2023 Apply Start6 September 2023
Last Date to Apply5 October 2023
Exam DateUpdated Soon

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Age Limit

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में अपडेट के अनुसार न्युनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। सामान्य वर्ग और आरक्षित वर्गों के नागरिकों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। 
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य की मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 

आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सहरिया वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Application Fee 

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया हैं और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

  • अनारक्षित वर्गों के सामान्य वर्ग के लिए 600 रु।
  • ओबीसी, एसटी, एससी, पीडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है। 
  • जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क 400 रु ही रखा गया है।
  • सभी दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। 

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Qualification 

RPSC College Librarian Recruitment 2023  में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक है। 

  • पुस्तकालय विज्ञान, सूचना विज्ञान या दस्तावेज़ीकरण विज्ञान में मास्टर डिग्री या समकक्ष पेशेवर डिग्री, कम से कम 55% अंकों के साथ (या पॉइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड, जहां भी हो) 
  • पुस्तकालय के कम्प्यूटरीकरण के ज्ञान के साथ लगातार अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड।
  • उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के अलावा, उम्मीदवार को यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इसी तरह की परीक्षा जैसे एसएलईटी/एसईटी उत्तीर्ण होना चाहिए। 

RPSC College Librarian Recruitment 2023 : Selection Process 

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में योग्य अभियारथियों का चयन करने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उसके पश्चात आवेदक का इंटरव्यू होगा। और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद अंत में मेडिकल टेस्ट के आधार पर उसका चयन किया जाएगा। 

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • चयन

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Pay Scale 

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में चयन होने पर पे स्केल 15600 रुपये से 39100 रुपये तक रखा गया है।

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Exam Date 

RPSC College Librarian Recruitment 2023 के आवेदन किए जा रहे है जिसकी अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। लेकिन अभी तक इसकी परीक्षा की कोई भी जानकारी जारी नहीं हुई है। परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेगे। उसके बाद परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Exam Pattern 

RPSC College Librarian Recruitment 2023  में कुल 3 पेपर का आयोजन होगा। जिसमे पहला और दूसरा पेपर 3 घंटे और तीसरा पेपर 2 घंटे का होगा। पहले 2 पेपर 75 अंक के होंगें और तीसरा पेपर 50 अंक का होगा जिसमे राजस्थान जीके होगा। 

यानी की कुल लिखित परीक्षा 200 अंको की होगी। 20 अंक आपको इंटरव्यू में दिए जाएंगे। जिसमे तीन गुना आवेदक को बुलाया जाएगा। 

Paper Subject Marks Time 
1Subject concerned with the post753 घण्टे 
2Subject concerned with the post753 घण्टे 
3General Studies of Rajasthan502 घण्टे 
Total Marks20

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Exam Syllabus 

General English –

  • Synonyms
  • Homonyms
  • Antonyms
  • Spelling
  • Word formation
  • Idioms and Phrases
  • Fill in the suitable words
  • Grammar
  • Spotting errors
  • Sentence correction
  • Active/ passive voice
  • Phrases and idioms
  • Direct and indirect speech
  • Reading Comprehension
  • Passage completion
  • Theme detection, Deriving conclusion
  • Rearrangement of passage

General Hindi –

  • विपरीतार्थक शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
  • गुढार्थी (क्लोजटाइप)
  • प्रकार का गद्यांश
  • वाक्य क्रम व्यवस्थापन
  • वाक्यों में त्रुटियां
  • वाक्यों में रिक्त-स्थानों की पूर्ति, वर्तनी अशुद्धियाँ 
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • अपठित गद्यांश

General Knowledge & Current Affairs –

  • Educational Policies & Developments – Science
  • Inventions & Discoveries
  • Indian Constitution
  • Geography
  • Budget and Five Year Plans
  • History – Scientific Research
  • Important Financial & Economic News
    Culture
  • Economy
  • Current Affairs
  • National & International
  • India and its neighbouring countries
  • General Politics
  • Sports
  • Knowledge of Current Events
  • Countries & Capitals

Analytical Ability –

  • Analogy
  • Classification
  • Word formation
  • Statement and conclusions
  • Syllogism
  • Statement and assumptions
  • Statement and arguments
  • Coding decoding
  • Blood relations
  • Passage and conclusions
  • Alphabet test
  • Series test
  • Number
  • Ranking and time sequence
  • Direction sense test
  • Decision-making test
  • Figure series
  • Input/output
  • Assertion and reasoning
  • Sitting arrangement
  • Odd figure out
  • Analogy
  • Series test
  • Miscellaneous test

Quantitative Aptitude Test –

  • Numbers 
  • LCM and HCF
  • Work and Wages
  • Pipes and Cisterns 
  • Time Speed Distance
  • Trains, Boats, and Streams
  • Percentage
  • Ratio, Proportion, and Partnership

Teaching Aptitude/Pedagogy –

  • Teaching-Nature, Characteristics, Objectives and Basic requirements
  • Learner’s characteristics
  • Factors affecting teaching
  • Methods of Teaching
  • Teaching Aids and Evaluation Systems

Computer Literacy –

  • Fundamentals of Computer System
  • Basics of Operating System
  • MS Office
  • Keyboard shortcuts and their uses
  •  Important Computer Terms and Abbreviations
  •  Computer Networks
  • Cyber Security
  • Internet

Rajasthan Knowledge –

  • History, Geography and knowledge of Rajasthan

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Important Document 

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्न है। 

  • 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply RPSC College Librarian Recruitment 2023 

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में आवेदन करना बहुत ही आसान है बस आपको निम्न स्टेप्स को फोलो करना है उसके बाद आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको भर्ती के option पर click करना है। 
  • अब यहां आपको RPSC College Librarian Recruitment 2023 का option दिखाई देगा जिस पर click करें। 
  • यहां आपको उसकी official notification दिखाई देगी जिसे ध्यान से पढ़ना है। 
  • अब आपको Apply Online पर click करना है।
  • उसके बाद एक आवेदन form खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी है। 
  • अब अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • एक बार form को ध्यान से चेक कर ले।
  • अब अपनी कैटेगरी का चयन करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • उसके बाद अंत में submit के बटन पर क्लिक करें और एक प्रिंटआउट निकाल ले और उसे संभाल कर रख ले।

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Important Link 

Start RPSC College Librarian Recruitment 20236 September 2023
Last Date Online Application form5 October 2023
Apply OnlineClick Here
Notification Click here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

RPSC College Librarian Recruitment 2023: FAQ’s

RPSC College Librarian Recruitment 2023 के आवेदन कब से शुरु होंगे?

RPSC College Librarian Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर 2023 को शुरू होंगे।

RPSC College Librarian Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

RPSC College Librarian Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है।

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में अपना आवेदन कैसे करें?

RPSC College Librarian Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन ऊपर बताए गए स्टेप द्वारा कर सकते हैं|

RPSC College Librarian Recruitment 2023 के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कौनसे हैं?

RPSC College Librarian Recruitment 2023 के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्न है 

10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
अभ्यर्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर 
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड



RPSC College Librarian Recruitment 2023: Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से RPSC College Librarian Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे। 

इसी नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.