RPSC College PTI Recruitment 2023 | राजस्थान कॉलेज पीटीआई भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 247 पदों पर जारी

RPSC College PTI Recruitment 2023- नमस्ते दोस्तों आप हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत है हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई भर्ती और वैकेंसी के बारे में जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं। आज भी हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से RPSC College PTI Recruitment 2023 के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम आपको आरपीएससी कॉलेज पीटीआई भर्ती के बारे में विस्तार से बताएंगे। बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों को शेयर करना है।

RPSC College PTI Recruitment 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 247 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितम्बर 2023 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है। जिसके अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम आगे RPSC College PTI Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते है। 

RPSC College PTI Recruitment 2023: Overview 

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameCollege PTI
Advt NoRPSC College PTI Recruitment 2023
Total Posts247
SalaryRs. 15600- 39100/- (GP 6000/-)
Job LocationRajasthan
Last Date Form5 October 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryRPSC College PTI Recruitment 2023
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC College PTI Recruitment 2023: Notification 

जैसे की हमने आपको बताया है राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज पीटीआई भर्ती 2023 की का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे 247 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के आवेदन 6 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 रखी गई है। भर्ती की अन्य सभी जानकारी आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर मिल जाएगी। 

RPSC College PTI Recruitment 2023: Vacancy Detail 

RPSC College PTI Recruitment 2023 का आयोजन 247 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 92 पद, ओबीसी के लिए 51 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 24 पद, एमबीसी के लिए 12 पद, अनुसूचित जाति के लिए 39 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 29 पद रखे गए हैं। 

General Category92
OBC Category51
EWS Category24
SC Category39
ST Category29
MWS 12
Total 247

RPSC College PTI Recruitment 2023: Important Date

EventDate 
Notification Release Date1 September 2023
RPSC College PTI Recruitment 2023 Apply Start6 September 2023
RPSC College PTI Recruitment 2023 Last Date to Apply5 October 2023
RPSC College PTI Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

RPSC College PTI Recruitment 2023: Age Limit 

RPSC College PTI Recruitment 2023 में आवेदन के लिए आयु सीमा निम्न अनुसार है। 

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है।
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य की मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • विधवाओं और विवाह-विछिन्न महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।
  • राजस्थान के अन्य आरक्षित वर्गों को भी राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

RPSC College PTI Recruitment 2023: Application Fee 

RPSC College PTI Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रु रखे गए है। ओबीसी , एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 400 रु है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। 

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रु है। 
  • ओबीसी , एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 400 रु है।
  • जिन परिवार की आय 2.5 लाख से कम है उनका भी आवेदन शुल्क 400 रु रखा गया है। 

RPSC College PTI Recruitment 2023: qualification 

RPSC College PTI Recruitment 2023 मैं आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताएं को रखना बहुत जरूरी है।

  • 55% अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा और खेल या शारीरिक शिक्षा या खेल विज्ञान में मास्टर डिग्री (या पॉइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड, जहां भी ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है) 
  • अंतर-विश्वविद्यालय/अंतर-कॉलेजिएट प्रतियोगिताओं या राज्य और/या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय/कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड। 
  • उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के अलावा, उम्मीदवार को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी), या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एक समान परीक्षा, जैसे एसएलईटी/एसईटी, या जो सम्मानित किया गया हो या किया गया हो, उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • एक पीएच.डी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (एम.फिल/पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) विनियम, 2009 या 2016 और समय-समय पर उनके संशोधनों के अनुसार शारीरिक शिक्षा या शारीरिक शिक्षा और खेल या खेल ~ विज्ञान में डिग्री समय, जैसा भी मामला हो।

RPSC College PTI Recruitment 2023: Selection Process 

कॉलेज पीटीआई भर्ती मैं सिलेक्शन लेने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद आपका अगर परीक्षा में नंबर आ जाता है तो इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर आपका चयन होगा। 

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • फिजिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट

RPSC College PTI Recruitment 2023: Exam Pattern 

  • राजस्थान कॉलेज पीटीआई भर्ती 2023 के लिए तीन पेपर आयोजित किए जाएंगे। 
  • इसमें पहला पेपर और दूसरा पेपर 3 घंटे का होगा और तीसरा पेपर 2 घंटे का होगा।
  • पहले और दूसरा पेपर 75-75 अंक का रहेगा और तीसरा पेपर राजस्थान जीके का 50 अंक का होगा। 
  • आरपीएससी कॉलेज पीटीआई भर्ती 2023 के पहले दो पेपर में पोस्ट से संबंधित विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे और तीसरे पेपर में राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • RPSC College PTI Recruitment 2023 के पेपर कुल 200 अंकों के होंगे और इसके बाद 20 अंक का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए पदों की संख्या के तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। 
  • राजस्थान कॉलेज पीटीआई भर्ती 2023 में फिजिकल फिटनेस टेस्ट क्वालीफाई नेचर का होगा।
Paper Subject Marks Time 
1Subject concerned with the post753 घंटे
2Subject concerned with the post753 घंटे
3General Studies of Rajasthan502 घंटे
Total Marks200

RPSC College PTI Recruitment 2023: Exam Syllabus 

Paper 1

Geographical, historical, cultural and general knowledge of Rajasthan:

  •  Ancient Culture & Civilisation of Rajasthan, KaIibangan, Ahar, Ganeshwar, Bairath.
  • History of Rajasthan from 8th to 18th Century
  • History of freedom struggle in Rajasthan
  • Integration of Rajasthan
  •  Role of women during the Medieval and Modern period
  • Society and Religion

Current Events

  • Major current issues and happenings at state level
  • Socio-economic,
  • Political, Games
  • Sports aspects.

General Knowledge of World & India

  • Continent
  • oceans and their characteristics
  • global wind system
  • environmental problems
  • global strategies
  • Globalisation and its effects
  • population trend and distribution
  • India and UNO
  • Major trends in international policies with special reference to globalisation and nuclear non-proliferation.
  • Location and its advantages
  • monsoon system
  • drainage characteristics
  • agriculture and industry
  • National Income – Concept and Trends
  • Poverty, Reduction Schemes, Amenities
  •  India’s foreign policy, contribution of Nehru in the making of India
  •  With special reference to the Government of India of 1919 and 1935
  •  Major landmarks in the constitutional history of India
  • Gandhi’s contribution to the national movement
  •  Ambedkar and constitution making
  •  Salient Features of the Indian Constitution, Fundamental Rights, Duties and Directive Principles of State Policy
  •  Office of the Indian President and Prime Minister
  •  federal system of India; major political parties.

Educational Psychology:

  • Learning
  • Development of Learner
  • Personality
  • Intelligence and Creativity
  • Motivation
  • Individual differences
  • Development and implications in the Education of

Paper-II:

General Knowledge of Physical Education

  • Physical Education: meaning, Aims, objectives, Scope, Need and importance
  •  Misconceptions about Physical Education
  •  Biological Foundation
  • Philosophical Foundation
  • Physical fitness
  • Exercise programme for the development of the following parts of the body: Chest, Abdomen, Back, Neck, Arm, Shoulder, Thigh and Calf.
  • Physical and health-related fitness test
  • Games and sports as a cultural heritage.
  •  Kinesiology
  • Law of Motion, Lever, Force, Center of Gravity, Equilibrium and their relationship with sports.
  • Common Postural Deviations/deformities.
  • Therapeutic Modalities in Rehabilitation
  •  Sports Massage: History, Approach, Effect, and Types of Massage Manipulations.
  • Prevention and First Aid for Common Sports Injuries.

RPSC College PTI Recruitment 2023: Salary

RPSC College PTI Recruitment 2023 में सरकार के द्वारा सैलरी 15600 से 39,100 रु तक तय की गई है।

RPSC College PTI Recruitment 2023: Important Document 

  • दसवीं के मार्कशीट 
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी की दो फोटो और हस्ताक्षर

How to Apply RPSC College PTI Recruitment 2023

कॉलेज पीटीआई भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपको एक RPSC College PTI Recruitment 2023 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन दिखाई देगी जिस ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फार्म खुल जाने के बाद फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करें।
  • अब डॉक्यूमेंट अपलॉड करें।
  • एक बार फार्म को दोबारा चेक कर ले। 
  • अंत में सबमिट पर क्लिक करे और प्रिंट आउट निकाल कर संभाल कर रख ले। 

RPSC College PTI Recruitment 2023: Link 

Start RPSC College PTI Recruitment 20236 September 2023
Last Date Online Application form5 October 2023
Notification Click here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here

RPSC College PTI Recruitment 2023: FAQS

RPSC College PTI Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू है?

RPSC College PTI Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से शुरू होंगे।

RPSC College PTI Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

RPSC College PTI Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 है।

RPSC College PTI Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

RPSC College PTI Recruitment 2023 नया वेतन करने के लिए आपको पर बताया गया स्टेप्स को फॉलो करना है।



RPSC College PTI Recruitment 2023: Conclusion

आज मैंने आपको इस लेकर माध्यम से RPSC College PTI Recruitment 2023 के बारे में जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूले और ऐसी नई-नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.