Nainital Bank Recruitment 2023 | नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर भर्ती

Nainital Bank Recruitment 2023- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नहीं नई वैकेंसी और भर्ती के बारे में जानकारी देते हैं जो की बहुत महत्वपूर्ण होती है और आज भी हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से बहुत महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम आपको Nainital Bank Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए अब हम आगे की जानकारी प्राप्त करते हैं।

नैनीताल बैंक के क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनिंग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार 110 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हो वो अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

नैनीताल बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तिथि को 27 अगस्त 2023 रखा गया है। इन तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों अब हम आगे Nainital Bank Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nainital Bank Recruitment 2023: Overview 

Organisation NameNainital Bank 
Exam NameNainital Bank Exam 2023
Vacancy110 Posts
CategoryRecruitment
Selection ProcessExamination, Interview
Application ModeOnline
Start form5 August 2023
Last Date27 August 2023
Exam Date9 September 2023
Official Websitewww.nainitalbank.co.in

Nainital Bank Recruitment 2023: Official Notification 

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार 110 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2023 से शुरू हो गए थे और आवेदन की अंतिम तारीख को 27 अगस्त 2023 कर दिया गया है| इन तिथि के अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते हैं। नैनीताल बैंक भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी के बारे में आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Nainital Bank Recruitment 2023: Vacancy Detail

पद कुल पदशैक्षणिक योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी60न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय/स्ट्रीम में स्नातक / मास्टर डिग्री।कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान।
क्लर्क50न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय/स्ट्रीम में स्नातक / मास्टर डिग्री।कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान।

Nainital Bank Recruitment 2023: Age Limit 

नैनीताल बैंक मैनेजमेंट और क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु की छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना 30 जून 2023 के आधार पर की जाएगी।

Nainital Bank Recruitment 2023: Important Date 

EventDate
Release Date5 August 2023
Apply Start5 August 2023
Last Date to Apply27 August 2023
Exam Date9 September 2023

Nainital Bank Recruitment 2023: Application Fee 

नैनीताल बैंक में आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए एक समान रखा गया है| अगर उम्मीदवार मैनेजमेंट ट्रैनी पद हेतु आवेदन करता है तो उसे ₹1500 शुल्क का भुगतान करना होगा और अगर आवेदक क्लर्क के पद हेतु आवेदन करता है तो उसे 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Category Management TraineesClerks
General1500/-1000/-
OBC/ EWS1500/-1000/-
SC/ST/PWD1500/-1000/-

Nainital Bank Recruitment 2023: Important Document

आपको इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी| आप इस भर्ती के लिए आवेदन निम्न डॉक्यूमेंट की सहायता से कर सकते हैं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • हस्ताक्षर
  • लेफ्ट थंब के फिंगरप्रिंट

Nainital Bank Recruitment 2023: Qualification

नैनीताल बैंक भर्ती के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

क्लर्क पोस्ट के लिए

  • किसी भी मान्यता प्राप्त वेतन विश्वविद्यालय संस्था से स्नातक की नियमित डिग्री होनी चाहिए
  • कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।
  • बैंकिंग/ वित्तीय/ संस्था या एनबीएफसी में 1 या 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

मैनेजमेंट ट्रेनी की पोस्ट के लिए

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए|
  • बैंकिंग/ वित्तीय/ संस्था या एनबीएफसी में 1 या 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

Nainital Bank Recruitment 2023: Selection Process 

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 में उम्मीदवार का चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा उसके पश्चात परीक्षा पास हो जाने पर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर चयन किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन

Nainital Bank Recruitment 2023: Exam Pattern 

Name of the TestQuestionsMarksDuration
Reasoning404035 Minutes
English Language404035 Minutes
General Awareness 404020 Minutes
Computer Knowledge404020 Minutes
Quantitative Aptitude404035 Minutes
Total200200145Minutes

Nainital Bank Recruitment 2023: Exam Syllabus 

Quantitative Aptitude:

  • Mixture & Allegations.
  • Time and Work & Pipes and Cisterns.
  • Speed, Time & Distance (Train, Boats & Stream).
  • Mensuration.
  • Trigonometry.
  • Geometry.
  • Number System & Simplification.
  • Time and Work.
  • Probability.
  • HCF & LCM.
  • Algebraic Expressions and inequalities.
  • Average.
  • Percentage.
  • Profit and Loss.
  • Number System.
  • Speed, Distance, and Time.
  • Simple & Compound interest.
  • Ratio and Proportion & Partnership.
  • Data Interpretation.
  • Number Series.

Reasoning:

  • Number, Ranking & Time Sequence.
  • Deriving Conclusions from Passages.
  • Logical Sequence of Words.
  • Alphabet Test Series.
  • Arithmetical Reasoning.
  • Situation Reaction Test.
  • Coding-Decoding.
  • Direction Sense Test.
  • Analogy.
  • Data Sufficiency.
  • Clocks & Calendars.
  • Statement – Conclusions.
  • Logical Venn Diagrams.
  • Statement – Arguments.
  • Inserting The Missing Character.
  • Puzzles.
  • Alpha-Numeric Sequence Puzzle.

English Language:

  • Reading Comprehension.
  • Jumbled Sentence.
  • Phrase Replacement.
  • Sentence Improvement.
  • Cloze Test.
  • Fill in the Blanks.
  • Wrong Spelling.
  • Fill in the blanks (Infinitive, Gerund, Participle).
  • Identify the sentence pattern.
  • Find out the Error.
  • Select the correct Plural forms.
  • Identify the sentence.
  • Identify the correct Degree.
  • Form a new word by blending the words.
  • Form compound words.
  • Alliteration.
  • Allusion.
  • Simile.
  • Metaphor.
  • Personification.
  • Oxymoron.
  • Fill in the blanks with suitable prepositions.
  • Select the correct Question Tag.
  • Onomatopoeia.
  • Anaphora.
  • Ellipsis.
  • Select the correct Voice.
  • One Word Substitution.
  • Error Spotting.
  • Active Voice and Passive Voice.
  • Direct and Indirect Speech.
  • Match the following words.
  • Choose the correct ‘Synonyms’.
  • Select the correct word (Prefix, Suffix).
  • Fill in the blanks with a suitable Article.
  • Select the correct Tense.
  • Repetition.
  • Apostrophe.
  • British English – American English.

General Awareness:

  • Abbreviations.
  • Science – Inventions & Discoveries.
  • Current Important Events.
  • Current Affairs – National & International.
  • Awards and Honors.
  • Important Financial.
  • Economic News.
  • Banking News.
  • Indian Constitution.
  • Books and Authors.
  • Important Days.
  • History.
  • Sports and Games.

Computer Knowledge:

  • Computer Hardware.
  • MS Word.
  • Computer Software.
  • MS Excel.
  • Internet Usage
  • MS Power-Point.
  • Operating System.

How to Apply Nainital Bank Recruitment 2023

Nainital Bank Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है बस आपको उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन घर बैठे ही कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
Nainital Bank Recruitment
  • अब यहां भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट में उपस्थित नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • अब नीचे Nainital Bank Recruitment 2023 पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन के पेज को ओपन करे। 
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। 
  • इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करे। 
  • अब अपने डॉक्यूमेंट और हस्ताक्षर अपलोड करे। 
  • फॉर्म भरने के बाद एक बार अपने फॉर्म की चेक कर ले। 
  • अंत में नीचे सबमिट पर क्लिक करे और प्रिंट आउट निकाल ले और उसे संभाल कर रख ले।

Nainital Bank Recruitment 2023: Admit Card

नैनीताल बैंक के एडमिट कार्ड आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे यह तभी डाउनलोड होंगे जब आपके पास मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा या ईमेल आईडी पर मेल आएगा। आप एडमिट कार्ड एग्जाम से लगभग 1 सप्ताह पहले निर्देशानुसार चेक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड निकालने के बाद आपको ओरिजिनल कॉपी को एग्जाम सेंटर लाना जरूरी है।

Nainital Bank Recruitment 2023: Important Link 

Start Nainital Bank Recruitment 20235 August 2023
Last Date 27 August 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram ChannelClick Here
Our Job PortalClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Nainital Bank Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

Nainital Bank Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त से शुरू होंगे।

Nainital Bank Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Nainital Bank Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है।

Nainital Bank Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Nainital Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन आप ऊपर बताए गए स्टेप से कर सकते है।



निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Nainital Bank Recruitment 2023 के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। 

हमे अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.