IBPS PO/MT-XIII 2023 – Apply Online for 3049 Probationary Officer Vacancy | आईबीपीएस पीओ का 3049 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

IBPS PO/MT-XIII 2023- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है| हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई अपडेट और वैकेंसी के बारे में जानकारी लेकर आते हैं। आज भी हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं।

इसमें हम आपको IBPS PO/MT-XIII 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ना है और अंत में इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना है।

तो चलिए अब हम बिना समय व्यर्थ किए आगे IBPS PO/MT-XIII 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त करते है –

IBPS PO/MT-XIII 2023: Overview 

Exam NameIBPS PO/MT-XIII 2023
Exam LevelNational 
Total Post3049
Mode of Examonline
Exam FrequencyOnce a year
Total Registrations6.52 lakh
Exam FeesRs 175 for SC/ST/PWD candidates Rs 850 for the General and OBC categories
Medium of ExamHindi and english
Official WebsiteClick Here

IBPS PO/MT-XIII 2023: Brief Information

IBPS PO/MT-XIII 2023बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने विशेषज्ञ अधिकारी की भर्ती के लिए अगली सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना की घोषणा की है। 

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने 1 अगस्त, 2023 को आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2023 जारी किया। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त, 2023 तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संक्षिप्त अधिसूचना 31 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी। आईबीपीएस पीओ 2023 परीक्षा के लिए 20 और 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

(सीआरपी/एसपीएल-XIII) 2024-25 भाग लेने वाले संगठनों में रिक्तियां दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में अस्थायी रूप से निर्धारित हैं। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

IBPS PO/MT-XIII 2023: Application fee 

दोस्तो IBPS PO/MT-XIII 2023 के आवेदन में अलग अलग वर्ग के आवेदक के लिए अलग अलग फीस रखी गई है जिसमे जनरल / ओबीसी / और ईडब्ल्यूएस के लिए फॉर्म फीस 850 रूपए है। 

और एसटी/ एससी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदक की फीस 175 रुपए है। ये पेमेंट आप ऑनलाइन तरीके से ही कर सकते है।

IBPS PO/MT-XIII 2023: Vacancy Details 

IBPS PO/MT-XIII 2023 में Vacancy आ गई है जिसमें कुल 3049 पद है। 3 चरणों में भर्ती आवेदन किया जाएगा। आवेदन में उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए। 

यह फार्म का आवेदन महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं बस आपके पास यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए।

IBPS PO/MT-XIII 2023: Important Date

Starting Date for Apply 01-08-2023
Last Date to Apply Online28-08-2023
Online Admit CardDecember 2023
Online Prelims Exam30-12-2023 -31-12-2023
Online Mains Examination5-Nov-2023

IBPS PO/MT-XIII 2023: Eligibility

दोस्तो आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता का होना बहुत आवश्यक है इन योग्यता के बिना यह आवेदन नहीं कर सकते। 

इसकी कुछ महत्वपूर्ण योग्यता निम्न है –

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • डिग्री का होना बहुत जरूरी है। 
  • आपकी उम्र 20 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। 
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

IBPS PO/MT-XIII 2023: Exam Pattern 

Name of TestsQuestionsMarks
Numerical Ability3535
English Language3030
Reasoning Ability3535
Total 100100

परीक्षा में पेपर ऊपर दिए गए पैटर्न के आधार पर ही आएगा आपको बस इस पैटर्न को याद रखना है और इसके आधार पर अपनी तैयारी करनी है।

IBPS PO/MT-XIII 2023: Mains Pattern 

Section nameTotal questionsAllotted TimeTotal marks
English Language35 4040 
Data Interpretation and Analysis35 4560 
Reasoning and Computer Aptitude45 6060 
General Awareness40 3540
English (Essay and Letter Writing)230 minutes25
Total1573 hours 30 minutes225

IBPS PO/MT-XIII 2023: Syllabus

Quantitative Ability SyllabusReasoning SyllabusEnglish Language Syllabus
SimplificationLogical ReasoningReading Comprehension
Profit & LossAlphanumeric SeriesCloze Test
Mixtures & AllegationsRanking/Direction/Alphabet TestPara jumbles
Simple Interest & Compound Interest & Surds & IndicesData SufficiencyWord Usage, Word-Swap
Work & TimeInequalitiesFill in the blanks
Time & DistanceSeating ArrangementError Detection, Error Spotting
Mensuration – Cylinder, Cone, SpherePuzzleParagraph Completion
Data InterpretationTabulationOne word Substitution 
Ratio & Proportion, PercentageSyllogismMiscellaneous
Number SystemsBlood Relations 
Sequence & SeriesInput-Output 
Permutation, Combination &ProbabilityCoding-Decoding

IBPS PO/MT-XIII 2023: application Form

आईबीपीएस के 1 अगस्त 2023 को आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है ,शामिल होने की योजना बना रहे सभी उम्मीदवार अपने अंतिम तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर दें। 

अधिकारी वेबसाइट पर आवेदन करते समय ध्यान रखना है कि आप सभी डॉक्यूमेंट सही हो और उसमें संपर्क और बैंक विवरण सफलतापूर्वक भरना है। 

How to Apply IBPS PO/MT-XIII 2023

IBPS PO/MT-XIII 2023
  • उसके बाद आपको IBPS PO के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आप अपने फॉर्म स्टेटस देख सकते हैं। 
  • अब आपको एक फार्म को डाउनलोड करना है और उसमें अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी है। 
  • यहां जो भी डॉक्यूमेंट पूछ रहा है उसकी सही सही जानकारी देनी है और अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं। 
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद एक बात सभी फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और सबमिट पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपका IBPS PO का आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है।

तो हम कुछ इस प्रकार से IBPS PO का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।  

IBPS PO/MT-XIII 2023: Important links

Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
Provisional Allotment under Reserve Listclick here
Final Result click here
Mains Resultclick here
Prelims Resultclick here

IBPS PO/MT-XIII 2023: FAQ”s

आईबीपीएस पीओ के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए 850 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये है।



निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में IBPS PO/MT-XIII 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें। 

ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

0 thoughts on “IBPS PO/MT-XIII 2023 – Apply Online for 3049 Probationary Officer Vacancy | आईबीपीएस पीओ का 3049 पदों पर नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.